लंदन 2012 की कांस्य पदक विजेता भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने बुधवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन 2023 के महिला एकल वर्ग में चीनी ताइपे की पाई यू पो को मात देकर राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाई। हालांकि, किदांबी श्रीकांत पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 28वें नंबर पर काबिज़ भारतीय शटलर ने चीनी ताइपे की शटलर को 1 घंटे चले मुक़ाबले में 21-15, 17-21, 21-15 से मात दी।
साइना ने पहले गेम को आसानी से जीत कर मैच में बढ़त हासिल कर ली। इस गेम में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने आक्रामक रुख़ इख़्तियार करते हुए लगातार अंकों के अंतर को कम नहीं होने दिया, जिसके चलते चीनी ताइपे की खिलाड़ी को गेम में वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं मिला। दूसरे गेम में साइना नेहवाल को 31 वर्षीय खिलाड़ी शटलर से हार का सामना करना पड़ा।
अब गेम 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुका था और दोनों खिलाड़ियों की नज़रें अंतिम और निर्णायक गेम को जीत कर मैच को अपने नाम करने पर थीं। तीसरे गेम में एक बार फिर 32 वर्षीय भारतीय शटलर ने अपनी लय हासिल करते हुए गेम के साथ मैच को भी जीत कर इस सुपर 500 इवेंट के दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली।
वहीं पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को प्रतियोगिता के पहले राउंड में स्थानीय खिलाड़ी शेसर हिरेन रुस्ताविटो से 39 मिनट तक चले मुक़ाबले में 21-10, 24-22 से हार का सामना करना पड़ा।
पहला गेम गंवाने के बाद ओलंपियन श्रीकांत ने दूसरे गेम में पलटवार करते हुए मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन क़रीबी गेम में वह अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाएं और उन्हें सीधे दो गेम से मैच गंवाना पड़ा।
एक अन्य पुरुष एकल मुक़ाबले में युवा शटलर लक्ष्य सेन ने जापानी शटलर कोडई नरोका को मात देकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में जगह बनाई। टूर्नामेंट में 7वीं वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर ने बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 7वें स्थान पर काबिज़ जापानी शटलर को 21-12, 21-11 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह पक्की की।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर पर मौजूद भारतीय खिलाड़ी ने दोनों गेम में अपना वर्चस्व दिखाते हुए जापानी खिलाड़ी को मैच में वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दिया और एकतरफ़ा अंदाज में मैच को अपने नाम किया।
पुरुष एकल में आठवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय जापान के कांटा सुनीयामा के ख़िलाफ़ 19-21, 10-21 से हारकर बाहर हो गए।
वहीं, थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन के ख़िलाफ़ 15-21, 13-21 से हारने के बाद महिला एकल प्रतियोगिता में युवा भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ का सफ़र समाप्त हो गया।
इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 में अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के दूसरे दिन के नतीजे
पुरुष एकल
प्रियांशु राजावत (भारत) को चिको ऑरा ड्वी वारडोयो (इंडोनेशिया) के ख़िलाफ़ 18-21, 21-18, 21-18 से हार मिली
महिला एकल
आकर्षि कश्यप (भारत) को क्लारा अज़ूरमेंदी (स्पेन) के ख़िलाफ़ 17-21, 15-21 से हार मिली
मिश्रित युगल
ईशान भटनागर/तनीषा क्रेस्टो (भारत) की जोड़ी को थॉम गिक्वेल/डेल्फ़िन डेलरू (फ्रांस) की जोड़ी के ख़िलाफ़ 16-21, 15-21 से हार मिली
रोहन कपूर/एन. सिक्की रेड्डी (भारत) की जोड़ी को जफ़र हिदायतुल्लाह/ऐसिया सालसाबिला पुट्री प्रणता (इंडोनेशिया) के ख़िलाफ़ 12-21, 23-21, 21-16 से हार मिली