एशियन ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के ट्रायल में सुशील कुमार पर रहेगी सभी की नज़र

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और राष्ट्रीय चैंपियन संदीप सिंह मान 74 किग्रा भारवर्ग में होंगे आमने-सामने।

2 मिनटद्वारा सैयद हुसैन
कुश्ती के दौरान दाव लगाते पहलवान सुशील कुमार

अप्रैल में होने वाले एशियन ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स (Asian Olympic qualifiers) के लिए भारतीय पुरुष पहलवानों को 16 मार्च को ट्रायल्स से गुज़रना होगा। ये ट्रायल इंदिरा गांधी स्टेडियम में 16 मार्च को होगा, जिसमें दिग्गज सुशील कुमार (Sushil Kumar) भी नज़र आएंगे।

ये सेलेक्शन ट्रायल्स ओलंपिक कैटेगिरी तक ही सीमित रहेंगे जो केडी जाधव इनडोर हॉल में आयोजित होगा। इस दौरान फ़्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन दोनों ही रेसलिंग ट्रायल होंगे, इस इवेंट में से चयनित रेसलरों को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में मौक़ा मिलेगा जहां उनके पास टोक्यो 2020 में जगह बनाने का अवसर रहेगा।

एशियन ओलंपिक रेसलिंग क्वालिफ़ायर्स (9-11 अप्रैल) और एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप (13-18 अप्रैल) दोनों ही कज़ाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित होंगे।

महिला रेसलिंग ट्रायल्स की तारीख़ों का ऐलान होना अभी बाक़ी है, भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के सहायक सचिव विनोद तोमर (Vinod Tomar) के मुताबिक़ एशियन चैंपियनशिप के लिए नॉन ओलंपिक कैटेगिरी के ट्रायल्स भी आगे आयोजित किए जाएंगे।

अब तक भारत की ओर से चार पहलवानों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। कज़ाकिस्तान के नूर सुल्तान में आयोजित 2019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के दौरान भारतीय रेसलरों ने टोक्यो का टिकट हासिल किया था।

रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (Deepak Punia) (86 किग्रा) ने मेंस फ़्रीस्टाइल में जगह बनाई तो वुमेंस कैटेगिरी के 53 किग्रा भारवर्ग में विनेश फ़ोगाट (Vinesh Phogat) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई किया है।

मेंस फ़्रीस्टाइल में अभी भी भारतीय पहलवान 74 किग्रा, 97 किग्रा और 125 किग्रा में जगह बना सकते हैं। जहां 74 किग्रा भारवर्ग में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) का सामना राष्ट्रीय चैंपियन संदीप सिंह मान (Sandeep Singh Mann) और नरसिंह यादव (Narsingh Yadav)के बीच होगा।

जबकि ग्रीको रोमन में सभी के सभी छ: स्थान अभी भी ख़ाली हैं।

एशियन क्वालिफ़ायर्स के अलावा भारतीय पहलवानों के पास टोक्यो 2020 में जगह बनाने का अवसर मई में बुल्गारिया के सोफ़िया में होने वाले वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स में भी होगा।