रोहन बोपन्ना सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस से बाहर

रोहन बोपन्ना और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग पहले दौर में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक और फ्रांस के फैब्रिस मार्टिन से 6-1, 4-6, 7-10 से हार गए।

2 मिनटद्वारा प्रभात दुबे
मैच के दौरान सर्विस करते रोहन बोपन्ना।

मंगलवार को भारत के रोहन बोपन्ना ( Rohan Bopanna)  और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग (Ivan Dodig) सिनसिनाटी मास्टर्स के मेंस डबल्स राउंड के पहले  राउंड में ही बाहर हो गए है, बता दें कि सिनसिनाटी मास्टर्स, जिसे द वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के नाम से भी जाना जाता है।

सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक (Filip Krajinovic)  और फ्रांस के फैब्रिस मार्टिन (Fabrice Martin) के खिलाफ बोपन्ना-डोडिग पहले सेट में हावी होने के बावजूद 6-1, 4-6, 7-10 से हार गए।

बता दे कि दूसरे राउंड में क्राजिनोविक-मार्टिन का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त कोलंबियाई जोड़ी जुआन सेबेस्टियन काबाल और रॉबर्ट फराह से होगा।

पहले सेट के दूसरे और चौथे गेम में बोपन्ना-डोडिग की जोड़ी मजबूती के साथ आगे बढ़ी और विरोधियों को आत्मविश्वास को तोड़कर उन्होने 6-1 की बढ़त बना ली।

दूसरे सेट के पहले गेम में उनके पास ब्रेकप्वाइंट का मौका था, लेकिन क्राजिनोविक-मार्टिन ने वापसी की और चौथे गेम में इंडो-क्रोएशियाई जोड़ी को तोड़कर 3-1 की बढ़त बना ली।i

एक बार पिछड़ने के बाद भी बोपन्ना-डोडिग की जोड़ी ने सातवें गेम में फिर से वापसी की और सर्विस को 4-4 से बराबरी पर रखा, लेकिन क्राजिनोविक-मार्टिन ने दूसरा सेट 6-4 से टाई-ब्रेकर के लिए मजबूर कर दिया।

बोपन्न-डोडिग ने एक बार फिर मैच में पकड़ बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन तब तक बाजी पलट चुकी थी और विरोधी 4-0 की बढ़त पर थे। बावजूद इसके उन्होंने पीछा करते हुए स्कोर 6-5 पर ला दिया, लेकिन क्राजिनोविक-मार्टिन ने टाई-ब्रेकर में वापसी की और 10-7 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया।’

बता दें कि पिछले हफ्ते इंडो-क्रोएशिया जोड़ी कनाडा ओपन के क्वार्टर फाइनल में जो.सैलिसबरी (Joe Salisbury) (ग्रेट ब्रिटेन) और राजीव राम ( Rajeev Ram) (यूएसए) से 4-6, 6-3, 10-4 से हारकर बाहर हो गई थी।

सिनसिनाटी मास्टर्स में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ही ऐसी भारतीय खिलाड़ी होंगी जो अब भी मुकाबले में बरकरार होंगी। पूर्व डबल्स वर्ल्ड नंबर 1 सानिया बुधवार को वूमेंस डबल्स के शुरुआती राउंड में रूस की वेरोनिका कुडरमेतोवा (Veronika Kudermetova) और कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना (Elena Rybakina) के खिलाफ ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर (Ons Jabeur) के साथ जोड़ी बनाएंगी।

से अधिक