एशियाई टीटी चैंपियनशिप के लिए मनिका बत्रा भारतीय टीम से बाहर जबकि शरथ कमल, जी साथियान शामिल

मनिका बत्रा एकमात्र टोक्यो ओलंपियन हैं जिन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि सुतीर्था मुखर्जी युवा महिला टीम का नेतृत्व करेंगी।

2 मिनटद्वारा प्रभात दुबे
India's Manika Batra.
(Getty Images)

कॉमनवेल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा (Manika Batra) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) द्वारा बुधवार को घोषित की गई भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं। TTFI की ओर जारी की गई टीम आगामी एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली है।

एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कतर के दोहा में होगा।

बता दें कि मनिका बत्रा ने हाल ही में सोनीपत, हरियाणा में हुए राष्ट्रीय टेबल टेनिस शिविर में भी हिस्सा नहीं लिया, इस दौरान वे पुणे में अपने निजी कोच के साथ ट्रेनिंग ले रही थीं। यही वजह रही है कि TTFI ने केवल उन खिलाड़ियों को चुनने का फैसला किया, जो राष्ट्रीय शिविर में शामिल हुए थे।

जबकि दूसरी ओर अनुभवी शरथ कमल (Sharath Kamal) और टोक्यो ओलंपियन साथियान गणानासेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) और सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

सुतीर्था मुखर्जी (विश्व नंबर 97) महिला टीम में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, बता दें कि इस क्रम में पूर्व शीर्ष खिलाड़ी जूनियर अर्चना कामथ (Archana Kamath), श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) और अयिका मुखर्जी (Ayhika Mukherjee) भी शामिल हैं।

जबकि दूसरी ओर पुरुष टीम में, अंडर-21 विश्व के पूर्व नंबर 1 मानव ठक्कर (Manav Thakkar )और 2018 कॉमनवेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हरमीत देसाई(Harmeet Desai) और सानिल शेट्टी (Sanil Shetty) शरथ कमल और जी साथियान के साथ दोहा जाएंगे।

एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम

पुरुष एकल और पुरुष टीम

अचंता शरथ कमल

साथियान गणानासेखरन

मानव ठक्कर

हरमीत देसाई

सानिल शेट्टी

पुरुष युगल

अचंता शरथ कमल/साथियां गणानासेखरन

मानव ठक्कर/हरमीत देसाई

महिला एकल और महिला टीम

सुतीर्था मुखर्जी

अर्चना कामठी

श्रीजा अकुला

अहिका मुखर्जी

महिला युगल

अर्चना कामथ/श्रीजा अकुला

सुतीर्था मुखर्जी/अहिका मुखर्जी

मिक्स्ड युगल

मानव ठक्कर/अर्चना कामती

हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला