भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) और मनु भाकर (Manu Bhaker) की जोड़ी ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में यूरोपीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (European shooting championships) में शानदार प्रदर्शन किया, और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दूसरे पायदान पर रहें।
आपको बता दें कि इस इवेंट में सभी भारतीय निशानेबाज न्यूनतम योग्यता सेक्शन (Minimum Qualifying Section) (MQS) में बतौर अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। जिसका मतलब साफ है कि वह फाइनल के पैमाने के लिए योग्य नहीं हैं।
इस टूर्नामेंट में 15 से 13 भारतीय निशानेबाजों के लिए यह अभ्यास करने का बेहतरीन मौका है, जो इस साल टोक्यो ओलंपिक के लिए जाएंगे।
जहां इस दौरान सौरभ चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 में से 294 अंक हासिल किए। वहीं, मनु भाकर ने 286 अंक जुटाए, इस तरह दोनों निशानेबाजों के अंक मिलाकर 580 हुए।
जिसके बाद यह जोड़ी 580 अंक हासिल करने के बाद दूसरे नंबर पर रही। जबकि आर्टेम चेर्नौसोव (Artem Chernousov) और विटालिना बत्सारशकिना (Vitalina Batsarashkina) की रूसी जोड़ी ने मिलकर 583 अंक हासिल किए। वहीं, अगर सौरभ चौधरी और मनु भाकर बेहतर करते तो वह फाइनल में आसानी से अपनी जगह बना लेते।
यह सौरभ चौधरी का एक और प्रभावशाली प्रदर्शन था, जिन्होंने मंगलवार को व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
इसके साथ ही इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) और दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) की टीम, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में 51 टीमों के बीच दूसरे नंबर पर रही। जहां उन्होंने एक साथ मिलकर 630.6 अंक हासिल किए। इलावेनिल वालारिवन ने 315.8 अंक जबकि दिव्यांश सिंह पंवार ने 314.8 अंक जुटाए।
उन्हें केवल नॉर्वेजियन जोड़ी हेनरिक लार्सन (Henrik Larsen) और जेनेट डुएस्टैड (Jeanette Duestad) से हार का सामना करना पड़ा। जिनका यूरोपीय रिकॉर्ड 632.0 है।
वहीं, अंजुम मोदगिल (Anjum Moudgil) और दीपक कुमार (Deepak Kumar) की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा करते हुए 38वें स्थान पर रही। एमक्यूएस वर्ग में यह जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।
इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) और अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) की जोड़ी 575 अंक के साथ नौवें स्थान पर रही। वहीं, स्कीट निशानेबाज मैराज अहमद खान(Mairaj Ahmed Khan) और अंगद बाजवा (Angad Bajwa) टोक्यो जाने वाले दल में हैं, लेकिन वो यूरोपीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। फिलहाल वह इटली में ट्रेनिंग कर रहे हैं।