कोरोना के कारण लगातार दूसरी बार रद्द हुआ इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट
यूरोपियन और एशियन टूर द्वारा सह-स्वीकृत गोल्फ इवेंट को पिछले साल भी रद्द कर दिया गया था।
पिछले एक साल में कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के खेलप्रेमियों को कई बार निराश होना पड़ा है क्योंकि इसकी वजह से उन्हें खेलों का मजा उठाने से महरुम होना पड़ा। अब इस बार कोविड-19 की चोट इंडियन ओपन (गोल्फ टूर्नामेंट) पर पड़ी है, जिसको लगातार दूसरे साल रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि यूरोपियन और एशियन टूर द्वारा सह-स्वीकृत इस इवेंट का आयोजन हरियाणा के गुड़गांव में डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाना था।
लेकिन देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आयोजकों को इसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। वहीं, इस इवेंट का आयोजन इंडियन गोल्फ यूनियन (भारतीय गोल्फ संघ) द्वारा किया जाता है।
यूरोपियन टूर ने अपने एक बयान में कहा कि "यूरोपियन टूर आज पुष्टि करता है कि 28 से 31 अक्टूबर तक होने वाला हीरो इंडियन ओपन को रद्द कर दिया गया है। देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।"
इसके अलावा एक बयान में उन्होंने आगे कहा कि "टूर्नामेंट में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारे लिए मुख्य प्राथमिकता है और भारत से आने-जाने की यात्रा करना काफी चुनौतीपूर्ण है। जिसके बाद इंडियन गोल्फ यूनियन, एशियन टूर और टूर्नामेंट टाइटल प्रायोजक हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की सलाह के बाद ये निर्णय लिया गया।"
पहली बार इंडियन ओपन का आयोजन साल 1964 में हुआ था और अंतिम बार यह साल 2019 में खेला गया था। जहां स्टीफन गैलाचर (Stephen Gallacher) खिताब जीतने वाले पहले स्कॉट्समैन बने थे।
हालांकि कोरोना महामारी के ब्रेक के बाद पीजीए और यूरोपीय टूर पिछले साल के अंत में पश्चिमी देशों में फिर से शुरू हुए थे। वहीं, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व और सुदूर पूर्व एशिया (ईस्ट एशिया से दूर) के सभी इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया था।
फिलहाल दुनिया के अलग-अलग हिस्सो में फैली इस महामारी की गंभीरता और यात्रा प्रतिबंधों के कारण आयोजकों के लिए पहले से निर्धारित इवेंट्स को आयोजित करना काफी मुश्किल कर दिया है।