इंडियन ग्रां प्री 2: हिमा दास ने 200 और दुती ने 100 मीटर में पहना गोल्ड का ताज
दुती चंद के खिलाफ वुमेंस 100 मीटर से हिमा दास ने अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि दोनों ही एथलीट टोक्यो में जगह बनाने में नाकाम रहे।
दुती चंद (Dutee Chand) बनाम हिमा दास (Hima Das) मुकाबले के लिए सभी इंतज़ार कर रहे थे लेकिन आखिरी वक़्त पर हिमा ने 100 मीटर से अपना नाम वापस ले लिया। दोनों दिग्गज पहली बार इंडियन ग्रां प्री 2 में एक दूसरे के खिलाफ दौड़ने वाले थे लेकिन ऐसा हो न सका।
दोनों ही धावकों ने इवेंट का अंत एक एक गोल्ड मेडल जीत कर किया है। जहां दुती चंद ने 100 मीटर में गोल्ड हासिल किया तो वहीं हिमा दास ने 200 मीटर में बाज़ी मारी।
एनआईएस पटियाला में चल इंडियन GP (Indian GP) के पिछले हफ्ते दुती ने पहली लेग की रेस B में 11.44 से उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने यह जीत कर्नाटका की *धनेश्वरी * (Dhaneshwar) (11.89 सेकंड) को हराकर हासिल की।
दुती चंद अपने नेशनल रिकॉर्ड (11.22) को तो नहीं तोड़ा और न ही ओलंपिक क्वालिफिकेशन (11.15) के मार्क को पार किया।
वहीं हिमा दास ने वुमेंस 200 मीटर में 23.31 सेकंड की बेहतरीन टाइमिंग से गोल्ड मेडल पर अपने नाम की मुहार लगा दी। हालांकि ओलंपिक मार्क 22.80 के मार्क को पार नहीं कर पाए।
दिल्ली कीसिमरन दीप कौर (Simran Deep Kaur) मुकाबले में 24.91 के टाइमिंग से दूसरे स्थान पर रहीं। कर्नाटका की कावेरी लक्ष्मांगो पाटिल (Kaveri Laxmango Patil) हैमस्ट्रिंग की वजह से फिनिश लाइन को पार नहीं किया।
काफी समय से इंजरी से जूझ रही असम की स्प्रिंटर ने बहुत समय बाद ट्रैक पर कदम रखे और जब उन्होंने कदम रखे तो वह जीत के साथ ही बाहर निकलीं।
मेंस 200 में तमिल नाडु के एस अरोकिया राजीव (S Arokia Rajiv) (21.24) के समय से केरला के मोहम्मद अनस याहिया (Muhammed Anas Yahiya) (21.44) को मात दी। अनस के नाम 200 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड (20.63 सेकंड) है जो उन्होंने 2018 में बनाया था। ओलंपिक क्वालिफाइंग मार्क 20.24 सेकंड का था।
मेंस 100 मीटर इवेंट में महाराष्ट्र के कृष्णाकुमार राणे (Krishnakumar Rane) (10.71 सेकंड) की बेहतरीन टाइमिंग से खिताब अपने नाम किया। इस रेस में उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड धारक अमिया मलिक (Amiya Mallick) को मात दी। जहां राणे ने पहली लेग जीती वहीं मलिक के हाथ ब्रॉन्ज़ मेडल आया।
भारत के जेवलिन थ्रोअरनीरज चोपड़ (Neeraj Chopra) ने GP 2 में भाग नहीं लिया। टोक्यो में जगह बनाने वाले नीरज चोपड़ा अब जून में होने वाली चौथी लेग में वापसी करेंग।
तीसरी इंडियन GP का डोमेस्टिक सीज़न 5 मार्च से पटियाला में शुरू होगा।ा रहे