अदिति अशोक (Aditi Ashok), दीक्षा डागर (Diksha Dagar) और त्वेसा मलिक (Tvesa Malik) वुमेंस ओपन में एक साथ खेल कर इतिहास बनाने के लिए तैयार हैं ऐसा पहली बार होगा जब प्रतियोगिता में 3 भारतीय गोल्फर एक ही खिताब के लिए स्पर्धा करते नज़र आएंगे। यह मुकाबला गुरूवार से खेला जाएगा।
ओलंपियन अदिति अशोक और दीक्षा डागर पहले भी वुमेंस ओपन में शिरकत कर चुकी हैं लेकिन त्वेसा मलिक ने जगह बनाकर सभी को हैरान कर दिया है। ग़ौरतलब है कि त्वेसा का चयन स्कॉटिश ओपन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
लेडीज़ स्कॉटिश ओपन में त्वेसा मलिक इकलौती भारतीय गोल्फर थीं और उन्होंने अपने कारवां का अंत 65वें स्थान पर रह कर किया था।
बातचीत के दौरान त्वेसा ने पीटीआई से कहा “मुझे यूरोपियन खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है। ख़ासतौर से घर पर हीरो इंडियन ओपन के दौरान जहां मैं पहली बार टॉप 10 में रही थी। हालांकि स्कॉटलैंड में खेलना एक अलग ही बात है।”
मलिक ने बड़े स्तर पर अपनी पहचान कुछ साल पहले बनाई थी जब उन्होंने हीरो वुमेंस गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया टूर के हीरो वुमेंस इंडियन ओपन में छठे स्थान पर रहीं थी।
अदिति अशोक की उपलब्धियां
भारत की ओर से पहली महिला गोल्फर जो ओलंपिक का हिस्सा बनीं थीं वह हैं अदिति अशोक। वुमेंस ओपन के साथ वह सबसे ज़्यादा मेजर टूर्नामेंट में खेलने वाली भारतीय गोल्फर बनने की कगार पर हैं।
22 वर्षीय अशोकजीव मिल्खा सिंह (Jeev Milkha Singh) (14 मेजर) को पीछे छोड़ देंगी और केवल अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) (16 मेजर) से ही पीछे रहेंगी।
लेडीज़ स्कॉटिश ओपन में अदिति अशोक अपनी जगह बनाने में असफल रहीं थीं लेकिन 2016 हीरो वुमेंस इंडियन ओपन की विजेता ने आस नहीं छोड़ी हैं और अभी भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं।
“पिछला हफ़्ता मेरे लिए कुछ ख़ास नही गया है, लेकिन हाँ अभ्यास ज़रूर हो गया है। अब मैं पिछले हफ्ते के मुक़ाबले ज़्यादा तैयार महसूस कर रही हूूं।''
अदिति अशोक ने आगे बात करते हुए कहा “मेरे लिए अहम होगा कि ‘टी’ को सही रखूं और खुल कर खेलूं। आशा करती हूं कि अगले हफ्ते हवा का प्रभाव ज़्यादा नहीं होगा। मैं ऐसे बड़े और ऐतिहासिक वेन्यू पर खेलने के लिए उत्सुक हूं।''
वुमेंस ओपन गोल्फ भारत में कब और कहां देखें
भारत में वुमेंस ओपेन Eurosport और Eurosport HD टीवी चैनेल पर लाइव देखा जा सकता है। मुकाबला गुरूवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।