कैंसर से लड़ रहे डिंग्को सिंह की मदद को आगे आए विजेंदर सिंह
41 वर्षीय भारतीय बॉक्सर डिंग्को सिंह की मदद के लिए विजेंदर सिंह, मनोज कुमार और अन्य बॉक्सरों ने दिल खोल कर दिया योगदान।
बॉक्सिंग रिंग में ज़ज़्बा बड़ा और रिंग के बाहर दिल बड़ा। जी हाँ इसी बात को साबित करते हुए ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाले विजेंदर सिंह (Vijender Singh) के साथ कई भारतीय बॉक्सरों ने पूर्व बैंटमवेट बॉक्सर डिंग्को सिंह (Dingko Singh) के कैंसर के इलाज के लिए पैसे इक्कठे किए।
1998 एशियन गेम्स (1998 Asian Games) में गोल्ड मेडल जीतने वाला यह बॉक्सर मैरी कॉम (MC Mary Kom) जैसी शख्सियत की प्रेरणा बना और आज पूरा भारत उनकी उपलब्धियों को जानता है। लीवर कैंसर से पीड़ित डिंग्को सिंह ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से दरख्वास्त कर दिल्ली आने की मांग की थी ताकि लॉकडाउन के समय में उनकी मदद हो सके।
इसके चलते बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Boxing Federation of India BFI, विजेंदर सिंह, मनोज कुमार (Manoj Kumar) जैसे दिग्गजों के साथ जुड़कर अर्जुन अवार्ड और पद्मा श्री अवार्ड विजेता की मदद में जुट गए। प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) से बातचीत के दौरान विजेंदर ने बताया “हमारा एक व्हाट्सएप ग्रुप है और मनोज ने उस ग्रुप पर डिंग्को के बारे में बताया। हमारे पास उनकी बैंक डिटेल है और हम सब ने मिलकर अपना-अपना योगदान दिया है।”
22 अप्रैल को शुरू हुई इस मुहिम ने अब तक 1 लाख रुपए जोड़ लिए हैं और सभी खिलाड़ी भारत के एक और हीरो का साथ दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, “डिंग्को एक हीरो हैं और हमारी प्रेरणा भी। हमारे संगठन का हर बॉक्सर मदद का हक़दार है और इसलिए हम अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं।”
जनवरी के महीने में जौंडिस से जूझ रहे इस पूर्व नेवी बॉक्सर को इलाज के दौरान कैंसर का पता लगा। ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी को रेडिएशन के लिए नई दिल्ली जाना था और (Institute of Liver and Biliary Sciences, ILBS) में अपना इलाज कराना था। हालांकि कोरोना वायरस (COVID-19) ने देश की राजधानी में अपना प्रकोप अच्छे स्तर पर छोड़ा है लेकिन अजय सिंह जो BFI के डायरेक्टर होने के साथ स्पाइस जेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं उन्होंने डिंग्को सिंह के लिए हवाई एम्बुलेंस जैसी सर्विस को जारी किया है और अब ऐसे में यह देखना ख़ास होगा कि डिंग्को सिंह ज़िंदगी की यह जंग कैसे जीतते हैं।