थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन में खत्म हुआ भारत का सफर, क्वार्टर-फाइनल में पुरुष टीम को डेनमार्क से मिली हारी

भारतीय पुरुष टीम को डेनमार्क से 3-1 से हार मिली, जबकि महिला टीम को अंतिम आठ में जापान से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
B Sai Praneeth
(Badmintonphoto | Courtesy of BWF)

थॉमस एंड उबेर कप में भारत का सफर खत्म हो गया है, क्योंकि शुक्रवार को क्वार्टर-फाइनल में पुरुष बैडमिंटन टीम डेनमार्क से हार गई।

चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) की युगल जोड़ी आरहूस के सेरेस एरिना में डेनमार्क से एक प्वाइंट हासिल करने वाली एकमात्र टीम रही, जहां भारत बेस्ट ऑफ फाइव मैच की सीरीज़ में 3-1 से हार गया।

भारत को थॉमस कप के इस मुकाबले के शुरुआती सिंगल्स मैच में ही हार का सामना करना पड़ा, जहां पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को टोक्यो ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन (Viktor Axelsen) ने 21-12, 21-13 से हराकर डेनमार्क को 1-0 की बढ़त दिला दी।

हालांकि, अगले डबल्स मैच में चिराग और सात्विक ने किम एस्ट्रप (Kim Astrup) और **एंडर्स स्कारुप रासमुसेन (**Anders Skaarup Rasmussen) को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की और इसके चलते भारत इस मुकाबले में वापसी करने में सफल रहा। 

टोक्यो 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली इस युवा भारतीय जोड़ी ने इस मैच को 21-15, 17-21, 21-18 से जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

इसके बाद अगले सिंगल्स मैच में डेनमार्क ने फिर से बढ़त हासिल कर ली, जिसमें दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन (Anders Antonsen) ने बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) को 21-8, 21-15 से शिकस्त दी।

फिर डबल्स मैच में मैथियास क्रिस्टियनसेन (Mathias Christiansen) और फ्रेडरिक सोगार्ड (Frederik Søgaard) ने एमआर अर्जुन (MR Arjun) और ध्रुव कपिला (Dhruv Kapila) की जोड़ी को 21-16, 21-9 से हराकर डेनमार्क की जीत पक्की कर दी और भारत थॉमस कप से बाहर हो गया।

थॉमस कप में यह 11 सालों में भारत का पहला क्वार्टर-फाइनल मैच था। भारत ने आखिरी बार 2010 में शीर्ष आठ में अपनी जगह बनाई थी।

वहीं, इससे पहले भारतीय महिला टीम को भी उबेर कप के क्वार्टर-फाइनल में मौजूदा चैंपियन जापान से हार का सामना करना पड़ा था।