पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन 2021 के सेमीफाइनल में रतचानोक इंतानोन से मिली हार

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी भी पुरुष युगल के सेमीफाइनल में हार गई और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया। 

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
PV Sindhu at Indonesia Open 2021
(Badmintonphoto | Courtesy of BWF)

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन 2021 टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के बाली में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में शनिवार को 54 मिनट तक चले मुकाबले में महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन ने सिंधु को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, चिराग और सात्विक की जोड़ी को पुरुष युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया की 7वीं रैंक की खिलाड़ी सिंधु को 8वीं रैक की खिलाड़ी इंतानोन ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-21, 21-9, 21-14 से हरा दिया।

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले गेम में जीत दर्ज की लेकिन बाकी के दोनों गेम में थाईलैंड की इंतानोन ने सिंधु को वापसी करने का मौका दिया नहीं दिया और दोनों गेम में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबले में रतचानोक इंतानोन का सामना दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग से होगा।

इससे पहले सिंधु ने क्वार्टर-फाइनल में दक्षिण कोरिया कि खिलाड़ी सिम युजिन को तीन गेम तक चले मुकाबले में 14-21, 21-19, 21-14 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

26 वर्षीय सिंधु को पिछले दो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फ्रेंच ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ सकीं। सिंधु को यह लगातार तीसरे सेमीफाइनल में हार मिली है।

मेंस डबल्स में चिराग और सात्विक की जोड़ी को मिली हार

दिन में हुए पीवी सिंधु के मुकाबले के बाद चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी को पुरुष युगल सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के केविन संजय सुकामुल्जो और मार्कस फर्नाल्डी गिदोन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

चिराग-सात्विक की दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-18 से हार गई। इसी के साथ इंडोनेशिया ओपन में भारत का अभियान समाप्त हो गया।

से अधिक