चुनौतीपूर्ण मुकाबले के बाद फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु
शुरुआती गेम जीतने के बावजूद पीवी सिंधु सयाका ताकाहाशी से 2-1 से हार गईं।
भारत की पीवी सिंधु शनिवार को पेरिस के स्टेड पियरे डी कूपर्टिन चल रहे फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल में बाहर हो गईं।
पीवी सिंधु को वूमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जापान की सयाका ताकाहाशी से 21-18, 16-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी। अब जापानी शटलर रविवार को फाइनल में दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग या हमवतन अकाने यामागुची से भिड़ेंगे।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड टूर इवेंट में अंतिम बची हुई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थीं।
इस मैच में पीवी सिंधु ने तेजतर्रार शुरुआत की लेकिन इसके बाद उन्हें लॉंग रिटर्न में काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि क्रॉस कोर्ट में उन्होंने इसकी भरपाई की। मिड गेम तक वह 11-10 से पीछे थी।i
इसके बाद जब मैच शुरु हुआ तो जापानी खिलाड़ी ने 14-16 से बढ़त बना ली थी लेकिन पीवी सिंधु ने लगातार तीन पॉइंट लेकर ना सिर्फ बढ़त बनाई बल्कि पहला गेम भी अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भी सिंधु ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सयाका भी कहां पीछे रहने वाली थी। उन्होंने इसके बाद बॉडी शॉट से सिंधु को काफी परेशान किया।’
ब्रेक के बाद तो जापानी खिलाड़ी रुकी ही नहीं और जल्दी ही उन्होंने 18-14 की बढ़त बना ली। सिंधु ने इसके बाद कुछ पॉइंट हासिल किए लेकिन अंत में सयाका दूसरा गेम जीतने में सफल रहीं।
भारतीय शटलर ने तीसरे गेम में ताकाहाशी के सॉफ्ट शॉट्स के खिलाफ संघर्ष करना जारी रखा और 14-9 की बढ़त हासिल करने के बाद उन्होंने फिर कई छोटी छोटी गलतियां की।पीवी सिंधु निर्णायक गेम में भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही और वहीं सयाका ताकाहाशी का आत्मविश्वास हर अंक के साथ बढ़ता गया। अंत में उन्होंने भारतीय स्टार को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।