सीनियर नेशनल और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया

टोक्यो 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले दोनों पहलवान अभी मैट से दूर हैं और अगले साल ही एक्शन में दिखेंगे।

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
TOKYO, JAPAN - AUGUST 07: Bajrang Bajrang of Team india competes against Daulet Niyazbekov of Team Kazakhstan during the Men's Freestyle 65kg Bronze Medal Match on day fifteen of the Tokyo 2020 Olympic Games at Makuhari Messe Hall on August 07, 2021 in Tokyo, Japan. (Photo by Naomi Baker/Getty Images)
(Naomi Baker/ Getty Images)

भारत के टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) इस साल प्रतिस्पर्धा करते हुए नहीं दिखेंगे।

जिसके बाद ये तय हो गया है कि दोनों भारतीय पहलवान इस साल के अंत में होने वाली सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे।

बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया दोनों ने इस महीने की शुरुआत में नॉर्वे में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं लिया था।

रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया अलग अलग कारणों से टोक्यो 2020 में अपनी सफलता के बाद से मैट से दूर रहे हैं।

65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग जहां एक लिगामेंट की चोट से उबरने को कोशिश कर रहे हैं, इस पहलवान ने इसी चोट के साथ ओलंपिक में हिस्सा लिया था। वहीं फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग रजत पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया देश भर में उनके लिए आयोजित किए जा रहे विभिन्न सम्मान समारोह के चलते फिलहाल मैट से दूर हैं।

बजरंग ने PTI से बातचीत में कहा, "मेरा घुटना अब ठीक है। मैंने दो दिन पहले ही ट्रेनिंग शुरू की थी। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं इस साल किसी भी इवेंट में हिस्सा नहीं लूंगा।"

"अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मैं इस साल कोई प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट नहीं खेल रहा हूं, यह पक्का है। मैं अगले साल तरोताजा रहने के लिए इस साल नेशनल को छोड़ दूंगा। लेकिन मुझे अभी अगले साल के लिए अपनी योजनाएं बनाना बाकी है।”

सीनियर नेशनल 19-21 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के गोंडा में होंगे जबकि कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप का आयोजन 3-5 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होगा।

से अधिक