जर्मनी के लिंबर्ग में रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को पिपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के ख़िलाफ़ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से नवनीत कौर ने दो गोल दागे।
भारतीय महिली हॉकी टीम की तरफ से नवनीत कौर ने 24वें और 45वें मिनट में गोल दागा। जबकि चीन की ओर से चेन ज़ियाली (9वें मिनट), झोंग ज़ियाकी (45वें मिनट) और ज़ू यानन (51वें मिनट) ने गोल किए।
यह भारतीय टीम के यूरोपियन टूर का पहला मैच था। इस टूर में भारतीय टीम को जर्मनी में तीन मैच खेलने हैं जिसमें भारतीय टीम दो मैच मेज़बान के खिलाफ़ खेलेगी तो वहीं एक मैच चीन के खिलाफ़ खेलेगी। यह टूर भारत के एशियाई खेल 2023 की तैयारी के लिए है।
खेल के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से धीमी शुरुआत हुई, लेकिन भारत ने मैच के तीसरे मिनट में अपने आक्रामक खेल का मुज़ाहिरा पेश करते हुए पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन चीन ने अपने डिफ़ेंस से इस प्रयास को विफल कर दिया।
दूसरी तरफ जल्द ही चीन ने इसका पलटवार करते हुए खेल के 9वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर मैच में बढ़त हासिल कर ली और इसी के साथ खेल का पहला क्वार्टर भी समाप्त हो गया।
भारतीय टीम को दूसरे क्वार्टर में अपना ख़ाता खोलने में सफलता मिली, जब भारतीय खिलाड़ी नवनीत कौर ने मैच के दूसरे क्वार्टर में एक फ़ील्ड गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। यह गोल मुक़ाबले के 24वें मिनट में आया।
इस मैच में शानदार फ़ॉर्म में दिखाई दे रही नवनीत कौर ने खेल के 45वें मिनट में एक और गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद चीन की टीम ने लगातार दो गोल कर भारत को बैकफ़ुट पर धकेल दिया। यहां से भारतीय टीम वापसी करने में असफल रही और अंत में भारतीय महिला टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय महिला हॉकी टीम अब अगला मुक़ाबला 18 और 19 जुलाई को लगातार दो मैचों में जर्मनी से भिड़ेगी।