भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच 1-1 से हुआ ड्रॉ

भारत की ओर से दीप ग्रेस एक्का ने एकमात्र गोल किया। अब भारत 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया A के ख़िलाफ़ दो मैच खेलेगी।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
india hock
(Hockey India)

भारतीय महिला हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मेट स्टेडियम में रविवार को खेला गया तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। हालांकि तीन मैचों की हॉकी सीरीज़ को मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया।

भारत की ओर से दीप ग्रेस एक्का (42’) और ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से मैडिसन ब्रूक्स (35’) ने एक-एक गोल किए।

जीत के इरादे से मैदान पर उतरी भारतीय महिला हॉकी टीम ने आक्रामक रवैया दिखाते हुए खेल के शुरुआती पल में ही 2 पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए, लेकिन वो उसे भुनाने में असफल रही। 

खेल के 9वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन इस बार भारत के मज़बूत डिफ़ेंस को वह भेदने में नाकामयाब रही। 

खेल के पहले 15 मिनट तक दोनों टीमों ने पहले गोल के लिए काफ़ी ज़ोर लगाया लेकिन मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ रही सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम इस मैच को जीतने के लिए पूरा दमखम दिखा रही थी, लेकिन खेल के 28वें मिनट में वूमेन इन येलो ने गोल कर मैच में बढ़त हासिल कर ली। 

वहीं, दूसरे क्वार्टर के अंत में हॉकी विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की भारतीय टीम ने गोल का एक और म़ौका बनाया लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी।

पहले हाफ़ के बाद वूमेन इन ब्लू लगातार गोल के प्रयास में दिखाई दी और आख़िरकार उन्हें मैच के 42वें मिनट में सफलता हाथ लगी। भारत की जर्सी नंबर 3 दीप ग्रेस एक्का ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर को 1-1 से बराबर किया। 

चौथे और अंतिम क्वार्टर से पहले मैच 1-1 की बराबरी पर था, अब यहां से दोनों टीमें जीत के लिए पिच पर एक और गोल की तलाश में लग गईं। लेकिन अंत तक दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल करने में असफल रही और यह मुक़ाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन मौचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैच को अपने नाम किया था। अब भारतीय महिला हॉकी टीम 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया A के ख़िलाफ़ दो मैच खेलेगी।

से अधिक