हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस साल 18 से 27 मई तक एडिलेड में होने वाली पांच मैचों की सीरीज़ के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान कर दिया। अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया को टीम का कप्तान किया गया है जबकि दीप ग्रेस एक्का को इस दौरे के लिए उपकप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
यह दौरा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों 2023 से पहले टीम की तैयारी का हिस्सा होगा।
भारत 18 मई को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच के साथ दौरे की शुरुआत करेगा। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 20 और 21 मई को खेला जाएगा। भारतीय टीम 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया 'ए' का भी सामना करेगी। सभी मुक़ाबले एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम इस समय दुनिया में तीसरे स्थान पर काबिज़ है जबकि भारतीय टीम आठवें नंबर पर है।
ग़ौरतलब है कि भारत ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर-फ़ाइनल में 1-0 से हराया था। दोनों टीमों का आमना-सामना बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के सेमी-फ़ाइनल में भी हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूट-आउट से जीत हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे 2023 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम
गोलकीपर: सविता पूनिया, बिचू देवी खारीबाम
डिफ़ेंडर: दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, गुरजीत कौर
मिडफ़ील्डर: निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर
फ़ॉरवर्ड: लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, शर्मिला देवी