इंडिया ओपन बैडमिंटन 2022 के दूसरे राउंड में पहुंची पीवी सिंधु
शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने हमवतन शटलर श्रीकृष्ण प्रिया कुदरवल्ली को सीधे गेम में हराया।
नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन 2022 में मंगलवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने हमवतन शटलर श्रीकृष्ण प्रिया कुदरवल्ली को हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली।
वूमेंस सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में 128वें नंबर की खिलाड़ी को 21-5, 21-16 से हराया।
सिंधु का अगले राउंड में सामना इरा शर्मा या दोहा हनी से होगा।
विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और विश्व के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत भी युवा सिरिल वर्मा को 21-17, 21-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 पहुंच गए।
अब उनका सामना किम ब्रून से होगा, उन्होंने शुरुआती राउंड में शुभंकर डे को शिकस्त दी थी।
वहीं, युवा बैडमिंटन खिलाड़ी और 2019 साउथ एशियन गेम्स चैंपियन अश्मिता चालिहा का मुकाबला रूस की बैडमिंटन खिलाड़ी एवगेनिया कोसेट्सकाया से हुआ, जहां अश्मिता ने वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज़ इस बैडमिंटन खिलाड़ी को 24-22, 21-16 से मात दी।
इसके अलावा थाइलैंड की सुपनिदा केटथोंग से रितुपर्णा दास को 21-12, 21-7 से हार का सामना करना पड़ा और फ्रांस की येल होयौक्स से रिया मुखर्जी को 21-14, 21-13 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
बता दें, कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट पर भी कोरोना का असर साफ नज़र आ रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत कोविड पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
मेंस सिंगल्स
वहीं, दूसरे मेंस सिंगल्स मुकाबले में मलेशिया के सूंग जू वेन से चिराग सेन को 21-18, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।
मेंस डबल्स
मेंस डबल्स मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई दिग्गज मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी से प्रेम चौहान और राजेश वर्मा की जोड़ी को 21-18, 21-10 से हार का सामना करना पड़ा।
विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू ने शियाओडोंग शेंग को 16-21, 21-4, 21-13 से मात दी। विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह उनका पहला मैच था।