भारत ने आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के लिए नियुक्त किए शेफ डी मिशन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से राकेश आनंद और एशियन गेम्स 2022 में भूपेंद्र सिंह बाजवा शेफ डी मिशन होंगे।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
India will participate in the Commonwealth and Asian Games
(Getty Images)

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मंगलवार को बर्मिंघम में आयोजित होने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) और चीन के हांग्जो में आयोजित होने वाली एशियन गेम्स 2022 में भारतीय दल के लिए शेफ डी मिशन की घोषणा की।

ब्रिटेन के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाली CWG 2022 के लिए IOA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश आनंद को भारत के शेफ डी मिशन के रूप में चुना गया है। जबकि, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को चीन के हांग्जो में 10 से 25 सितंबर तक चलने वाली एशियन गेम्स का इंचार्ज बनाया गया है।

आमतौर पर शेफ डी मिशन अपने देश के खिलाड़ियों के दल की अगुवाई करते हैं और उनकी जिम्मेदारी होती है कि वह एथलीटों के दल और कोच के लिए सही वातावरण सुनिश्चित करें, ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें। वह टीम की योजना, उनकी जरुरतों का ख्याल और उनके यात्रा करने के शेड्यूल का ध्यान रखते हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स के जनरल टीम मैनेजर्स और एशियन गेम्स के लिए डिप्टी शेफ डी मिशन के नामों की भी घोषणा की गई है।

राजेश भंडारी (हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष), प्रशांत कुशवाहा (कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी) और चिरंजीब चौधरी, (मेघालय ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष) को CWG 2022 के लिए टीम मैनेजर के रूप में चुना गया है।

वहीं, अजय कुमार सिंघानिया (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया संघ के जनरल सेक्रेटरी), स्वप्न बनर्जी (बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष), गुरुदत्त भक्त (गोवा ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ) और हरिओम कौशिक (नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य) एशियन गेम्स के दौरान बाजवा के सहायक होंगे।

भारतीय दल ने पिछले साल आयोजित हुई टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था और ओलंपिक में अभी तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ पदक अपने नाम किया था। इस साल के आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी भारतीय दल सफलता हासिल करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुई 2018 CWG में भारत ने 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य के साथ कुल 66 पदक हासिल किया था और पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था।

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में आयोजित हुई 2018 एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों ने 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य  के साथ कुल 70 पदक जीते थे और पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहे थे।

टोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स दोनों में ही मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट के मौजूदा चैंपियन के रूप में अपनी चुनौती पेश करेंगे।