डेनमार्क ओपन बैडमिंटन : फिर एक्शन में दिखेंगी पीवी सिंधु - लाइव देखें

किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत के साथ साथ साइना नेहवाल भी डेनमार्क ओपन में एक्शन में दिखेंगे। लाइव देखें!

3 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
PV Sindhu
(2021 Getty Images)

19 अक्टूबर से ओडेंस स्पोर्ट्स पार्क में शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन 2021 में पीवी सिंधु (PV Sindhu), साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) सहित भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज हिस्सा लेंगे।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार कोर्ट में उतरेंगी। सिंधु ने इससे पहले सुदीरमन कप के साथ-साथ थॉमस और उबेर कप में हिस्सा नहीं लिया था।

दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु को डेनमार्क ओपन 2021 में चौथी वरीयता मिली है। वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी इस टूर्नामेंट में कमाल करना चाहेंगी।

साइना नेहवाल को पिछले हफ्ते उबेर कप के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट को बीच में छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद उनसे डेनमार्क में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

पुरुष एकल में, विश्व के पूर्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) का शुरुआती मुकाबला  हमवतन टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) के खिलाफ होगा।

दोनों ने पिछले हफ्ते थॉमस कप में समीर वर्मा (Sameer Verma) के साथ हिस्सा लिया था। समीर भी डेनमार्क ओपन में एक्शन में दिखेंगे।

पूर्व एशियन पदक विजेता एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap), सौरभ वर्मा (Sourabh Verma) और लक्ष्य सेन (Laskhya Sen) भी पुरुष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लक्ष्य सेन ने हाल में हुए डच ओपन 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी।

मौजूदा विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा (Kento Momota) और डेनमार्क के टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता **विक्टर एक्सेलसन (**Viktor Axelsen) पुरुष एकल में शीर्ष दो वरीयता दी गई है। इसके अलावा टोक्यो 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट चीन की चेन यू फी (Chen Yu Fei) को महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है।

पुरुष युगल में, टोक्यो ओलंपियन चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और **सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (**Satwiksairaj Rankireddy) भारत की चुनौती का नेतृत्व करेंगे, जबकि अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और एन सिक्की रेड्डी (N Sikki Reddy) महिला युगल में जिम्मेदारी संभालेंगी।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मिश्रित युगल में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

डेनमार्क ओपन 2021 को भारत में कहां देख सकते हैं?

डेनमार्क ओपन 2021 का सीधार प्रसारण भारत में Star Sports 3 TV चैनल पर किया जाएगा।

डेनमार्क ओपन 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगी।

डेनमार्क ओपन 2021 के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम

पुरुष एकल: बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, समीर वर्मा, सौरभ वर्मा

म****हिला एकल: पीवी सिंधु, साइना नेहवाल

पुरुष युगल: चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी, एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला, मनु अत्री/बी सुमीत रेड्डी

महिला युगल: मेघना जक्कमपुडी/पूर्विशा एस राम, अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी

मिश्रित युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/अश्विनी पोनप्पा