एक टीम का हिस्सा रहे ओलंपियन शूटर गगन नारंग और अन्नू राज ने लिया हफसफ़र बनने का फैसला

दोनों भी भारतीय शूटरों ने 2012 लंदन ओलंपिक गेम्स में भाग लिया था और वहीं गगन नारंग ने ब्रॉन्ज़ मेडल पर अपने नाम की मुहर लगाई थी।

1 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
बीजिंग गेम्स में गगन नारंग फाइनल राउंड में पहुंचने से बहुत कम अंतर से चूके 
(Getty Images)