रोहन बोपन्ना को फ्रेंच ओपन डबल्स के तीसरे राउंड में मिला वॉकओवर

रोहन बोपन्ना और फ्रेंको स्कुगोर वॉकओवर मिलने के बाद आसानी से फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

1 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
मैच के दौरान सर्विस करते रोहन बोपन्ना।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार फ्रेंको स्कुगोर (Franko Skugor) फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं।

41 वर्षीय रोहन बोपन्ना और फ्रेंको स्कुगोर को रविवार को मैटवे मिडेलकोप (Matwe Middelkoop) और मार्सेलो अल्वारो (Marcelo Alvaro) की डच-एल सल्वाडोर जोड़ी के खिलाफ तीसरे दौर के मैच में वॉकओवर दिया गया।

बोपन्ना-स्कुगोर का सामना अब अंतिम आठ में पेड्रो मार्टिनेज (Pedro Martinez) और पाब्लो एंडुजर (Pablo Andujar) की स्पेनिश जोड़ी से होगा।

इंडो-क्रोएशियाई टीम ने पहले निकोलस मुनरो और फ्रांसिस टियाफो (Nicholas Monroe & Frances) की जोड़ी को दूसरे दौर में मात देने से पहले शुरुआती दौर में निकोलोज़ बेसिलशविली और आंद्रे बेगेमैन को हराया था।

रोहन बोपन्ना इस साल के रोलैंड गैरोस में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

दिविज शरण (Divij Sharan) और अंकिता रैना (Ankita Raina) क्रमश: पुरुष और महिला युगल में पहले दौर की हार के बाद ग्रैंड स्लैम से बाहर हो गए।

वहीं, पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) क्वालीफायर से आगे बढ़ने में असफल रहे।

से अधिक