फ्रेंच ओपन 2021 (French Open 2021) में भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) अपने डबल्स मुकाबले के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं, दिविज शरण (Divij Sharan) और अंकिता रैना (Ankita Raina) बुधवार को अपने पहले दौर की हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।
फिलहाल पुरुष डबल्स में मुकाबला करते हुए दिविज शरण और अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस (Federico Delbonis) को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर (Alex de Minaur) और मैट रीड (Matt Reid) ने 6-3, 6-7 (11), 4-6 से हराकर बाहर कर दिया है। वहीं, महिलाओं की कैटेगरी में, अंकिता रैना और यूएसए की लॉरेन डेविस की जोड़ी (Lauren Davis) चेक रिपब्लिक की लूसी हेराडेका (Lucie Hradecka) और जर्मनी की लौरा सिगमंड (Laura Siegemund) से 4-6, 4-6 से हार गईं। इसके साथ ही कोर्ट पर दिन के अंतिम मैच के समय शरण और डेलबोनिस ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा और वह अपने लक्ष्य से दूर होते गए।
बताते चलें कि भारत-अर्जेंटीना की इस जोड़ी ने शुरुआती सेट में अपनी बढ़त के साथ तीसरे गेम में ब्रेक के साथ बढ़त हासिल की। हालांकि, ये जोड़ी अपनी बढ़त को बनाए नहीं रख सकी, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने विरोधियों को जल्द ही पीछे कर दिया।
लेकिन शरण और डेलबोनिस ने जल्द ही एलेक्स डी मिनौर के खिलाफ अपनी बढ़त हासिल कर ली, और तीन ब्रेक पॉइंट को डिफेंड करते हुए मुकाबले में आगे बढ़ गए। वहीं, भारत-अर्जेंटीना की इस जोड़ी ने ये सुनिश्चित किया कि वह ब्रेक के साथ सेट खत्म करने से पहले अपनी बढ़त बनाए रखेंगे।
वहीं, दूसरा सेट काफी सीधा था और पहला ब्रेक 11वें गेम में आया। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगे रहे, लेकिन वह इस लाभ को मजबूत नहीं कर सके, और मैच के नतीजे पर पहुंचने से पहले एक टाई-ब्रेक की जरूरत थी। इसके साथ ही ये अनुभवी जोड़ी ने सुनिश्चित किया कि निर्णायक ब्रेक के साथ मैच जीतने के लिए उन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहने की जरूरत है, और उन्होंने उस पर लगातार ध्यान भी केंद्रित किया।
यही नहीं, बगल के कोर्ट पर अंकिता रैना और लॉरेन डेविस को अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
जहां पहले सेट में पांच ब्रेक मिले, वहीं दूसरा सेट किसी तरह भी हो लेकिन इस जोड़ी ने कुल सात सर्विस ब्रेक में हिस्सा लिया। इसके साथ ही 10वीं वरीयता प्राप्त लूसी हेराडेका और जर्मनी की लौरा सिगमंड ने यह मुकाबला मामूली अंतर से अपने नाम कर लिया।
ग्रैंड स्लैम में भारत के एकमात्र दावेदार रोहन बोपन्ना गुरुवार को अमेरिका के निकोलस मुनरो और फ्रांसिस टियाफो के खिलाफ सेकंड राउंड में आमने-सामने होंगे।’
आपको बता दें कि बोपन्ना फ्रेंच ओपन में क्रोएशिया के फ्रेंको स्कुगोर (Franko Škugor) के साथ साझेदारी कर रहे हैं।