एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024: सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम को जर्मनी से मिली हार, पेरिस 2024 के टिकट के लिए जापान से होगी भिड़ंत 

निर्धारित समय तक मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद भारत शूटआउट में 3-4 से हार गया। भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक मुकाबले में शुक्रवार को जापान से भिड़ेगी।

3 मिनटद्वारा अरसलान अहमर
India vs Germany hockey, FIH Women's Hockey Olympic Qualifiers at Ranchi.
(FIH)

भारतीय महिला हॉकी टीम को गुरुवार को रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से शूटआउट में हार मिली।

दीपिका (15') ने मैच में भारत को बढ़त दिलाई लेकिन शार्लोट स्टैपेनहॉर्स्ट (27', 57') ने जर्मनी के लिए दो गोल किए। हालांकि, इशिका चौधरी (59') ने आखिरी मौके पर गोल करके स्कोर को 2-2 से कर दिया और मैच शूटआउट में चला गया, जिसे जर्मनी ने 4-3 से जीत लिया।

अब भारत पहले सेमीफाइनल में हारने वाली जापान की टीम के साथ तीसरे स्थान के लिए कांस्य पदक मैच खेलेगी जहां टीम की नज़रें मुकाबले को जीतकर पेरिस 2024 ओलंपिक का टिकट हासिल करने पर होंगी।

अगर आखिरी मैच में भारत हार जाता है तो पेरिस 2024 ओलंपिक में जगह बनाने के सपनों पर पानी फिर जाएगा।

वहीं इस जीत के साथ ही जर्मनी टीम ने पेरिस 2024 ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है। जर्मनी के अलावा अमेरिका ने भी सेमीफाइनल मैच जीतकर पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

आपको बता दें कि आठ देशों के टूर्नामेंट की शीर्ष तीन हॉकी टीमें पेरिस 2024 ओलंपिक में जगह बनाएंगी, जो इस साल जुलाई-अगस्त में फ्रांस में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट में दुनिया की 5वें नंबर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम जर्मनी ने मैच में आक्रामक अंदाज़ में शुरुआत की लेकिन कप्तान सविता पूनिया के नेतृत्व में भारतीय डिफेंस ने मज़बूती दिखाई और दो पेनल्टी कॉर्नर को विफल कर दिया।

भारत ने पहले क्वार्टर के अंत में धीरे-धीरे मुकाबले में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी।

मेज़बान टीम ने पहले क्वार्टर में केवल एक मिनट शेष रहते अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और दीपिका ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए जर्मन गोलकीपर जूलिया सोनटैग को पीछे छोड़ते हुए मैच का पहला गोल दागा।

इस गोल से उत्साहित भारत दूसरे क्वार्टर में और अधिक खतरनाक दिख रहा था। हालांकि, जर्मनी ने इस क्वार्टर में फील्ड गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अपने डिफेंस को मज़बूत रखा और तीसरा क्वार्टर 1-1 के स्कोर साथ समाप्त हुआ।

अंतिम क्वार्टर में, दोनों टीमों ने मैदान पर अपना पूरा ज़ोर लगा दिया। दोनों टीमें गोल करने के करीब पहुंच गईं लेकिन गोलकीपरों ने कुछ महत्वपूर्ण बचाव किए।

57वें मिनट में जर्मनी के लिए शार्लोट स्टैपेनहॉर्स्ट ने गोल करके 2-1 की बढ़त बना ली। लेकिन भारत ने हार नहीं मानी और 59 मिनट में इशिका चैधरी ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। इस तरह से मुकाबला अब शूटआउट में चला गया।

शूटआउट में जर्मनी ने शुरुआत की और सविता पूनिया ने शानदार बचाव करते हुए जर्मनी को गोल करने नहीं दिया। इसके बाद शूटआउट में संगीता ने गोल करते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे प्रयास में जर्मनी ने गोल दागा और स्कोर को बराबर कर दिया। यहां से सोनिका ने गोल करके फिर से बढ़त दिला दी।

तीसरे प्रयास में सविता ने एक बार फिर शानदार बचाव करते हुए स्कोर को 2-1 से बरक़रार रखा। चौथे प्रयास में जर्मनी ने गोल किया वहीं भारत ऐसा करने में असफल रहा और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया।

पांचवें और अंतिम प्रयास में दोनों टीमों ने गोल किया और स्कोर 3-3 की बराबरी के साथ सडेन डेथ पर चला।

सडेन डेथ में मेज़बान टीम ने पूरा प्रयास किया लेकिन आखिर में उसे जर्मनी से 3-4 से हार मिली।

से अधिक