Ester Ledecka से खास बातचीत: "मुझे लगता है कि मैं आधी स्नोबोर्डर और आधी स्कीयर हूँ।" 

कोरिया गणराज्य में इतिहास रचने के बाद चेक गणराज्य की प्रतिभाशाली और महान खिलाड़ी बीजिंग 2022 खेलों की दो प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।

7 मिनटद्वारा Alessandro Poggi
GettyImages-1369253293
(2022 Getty Images)

अल्पाइन स्कीयर या स्नोबोर्डर? दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकी Ester Ledecka को लगता है कि वह एक 'डबल थ्रेट' (दुगना खतरा) हैं।

एक मीडिया समारोह में बात करते हुए अक्टूबर में उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि मैं आधी स्नोबोर्डर और आधी स्कीयर हूँ।"

चार वर्ष पहले प्योंगचांग में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने इतिहास रचा और शीतकालीन ओलंपिक खेलों के इतिहास में दो अलग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी।

पिछले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में वह इतनी लोकप्रिय खिलाड़ी नहीं थी लेकिन उन्होंने सुपर जी वर्ग के कई अल्पाइन स्पीड खिलाड़ियों को परास्त किया और उसके बाद स्नोबोर्ड जायंट स्लालोम स्वर्ण भी अपने नाम किया।

बीजिंग 2022 खेलों में वह एक बार फिर इन दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी लेकिन इस बार स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता उनकी स्की रेस से तीन दिन पहले आयोजित होगी और उन्हें लगता है कि यह स्थिति उनके लिए एक लाभ साबित हो सकता है।

(2021 Getty Images)
"मैं हर बात को सरल रखना चाहती हूँ और वहां आनंद लेने के उद्देश्य से जाउंगी।" - Ester Ledecka

दोनों खेलों के मज़बूत पहलुओं को जोड़ने की आशा रखने वाली इस खिलाड़ी ने अभी तक पूरे सीज़न की रणनीति नहीं बनायी है।

उन्होंने कहा, "सब कुछ उस समय में मेरी स्थिति पर निर्भर करेगा और अगर मुझे लगता है अगर मैं स्नोबोर्डिंग के लिए जाना चाहती हूँ तो मुझे कोई भी चीज़ रोक नहीं सकती।"

इस युवा खिलाड़ी को अपनी स्कीइंग पर सम्पूर्ण विश्वास है और पिछले दो सीज़न में वह पांच बार विश्व कप पोडियम पर पहुंची हैं जिसमे दो जीत शामिल हैं।

स्नोबोर्डिंग के दृष्टिकोण से देखें तो वह आने वाले समय में प्रगति करना चाहती हैं क्योंकि उनका अनुभव बहुत कम रहा है। क्या वह चीन में दोनो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीत सकती हैं?

उनका उत्तर, "मैं दो या तीन भी जीत सकती हूँ। अभी बहुत सुधारना बाकी है।"

नीचे पढ़िए Ledecka के साथ हमारी एक खास बातचीत।

Ester Ledecka से बातचीत: ओलंपिक खेलों का नाम मत लीजिये

Olympics.com: आने वाले ओलंपिक सीज़न को आप कैसे देखती हैं?

Ester Ledecka: मैं उन खिलाड़ियों में से नहीं हूँ जो ओलंपिक खेलों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि कई महत्वपूर्ण रेस हैं और मैं उनके लिए तैयारी करना चाहती हूँ। ओलंपिक खेल आने वाले हैं और मैं बीजिंग 2022 में भाग लेने के लिए उत्सुक हूँ क्योंकि मैंने डाउनहिल को देखा और वह शानदार है। मुझे स्नोबोर्ड हिल पर अभ्यास करने का अवसर मिला और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे बहुत मज़ा आया।"

O: क्या यह बात सही है कि प्योंगचांग 2018 खेलों से पहले आपने अपने टीम को 'ओलंपिक्स' शब्द का प्रयोग करने से मना कर दिया था?

EL: हाँ क्योंकी मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस दृष्टिकोण से थोड़ी अलग हूँ क्योंकि ओलंपिक खेल मेरे मन में रोज़ नहीं आते।

मेरे आस पास कई खिलाड़ी अथवा कोच ओलंपिक खेलों के बारे में रोज़ सोचते हैं और मैं वैसी नहीं हूँ। मैं चाहती हूँ कि वह हर रेस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। मैं अपने आप को इस चीज़ के सहारे से यह भी याद दिलाती रहती हूँ कि चाहे ओलंपिक खेल हों, एफआईएस रेस हो या कोई अन्य प्रतियोगिता, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करुँगी।

(2018 Getty Images)

इसी कारण से मुझे थोड़ा ख़राब लगता है जब मेरी टीम का कोई व्यक्ति कहता है कि हमें विशेषता ओलंपिक खेलों के दृष्टिकोण से यह चीज़ करनी चाहिए।

यह सीज़न बहुत लम्बा है और अनेक रेस आने वाली हैं जिनके बीच में कुछ भी हो सकता है। हमें हर प्रतियोगिता के लिए तैयारी रहना पड़ेगा। यह दृष्टिकोण मेरे लिए काम करता है और मेरी टीम के लिए भी करना चाहिए।

O: 'ओलंपिक्स' शब्द का प्रयोग किये बिना आप खेलों के बारे में कैसे बात करती है?

EL: मैं इसका अनुवाद नहीं कर सकती क्योंकि यह चेक भाषा में है। हमने 'कोरिया मित्रता रेस' का प्रयोग किया क्योंकि अन्य खेलों अथवा देशों में मेरे कई मित्र। हैं। साल 2018 में 'कोरिया मित्रता रेस' थी और इस बार 'चीन मित्रता रेस' है।

Ester Ledecka से बातचीत: स्नोबोर्डिंग अथवा स्कीइंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने की आशा

O: क्या आप अभी भी स्नोबोर्डिंग अथवा स्कीइंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी? आपकी रणनीति क्या होगी?

EL: मेरे दिमाग में अभी कोई सटीक रणनीति नहीं है और मुझे अभी पता चला कि स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता स्कीइंग के पहले खेली जाएगी जो मेरे लिए लाभदायक हो सकता है। मैं आशा करती हूँ कि इन दोनों के बीच समय होगा।

मेरे कोच अनुसूची के बारे में जानते हैं और वह ही रणनीति तय करेंगे। मैं चीज़ों को सरल रखना चाहती हूँ और वहां पर आनंद लेने के उद्देश्य से जाउंगी। स्नोबोर्ड या स्की, देखेंगे।"

O: पिछले सीज़न आपने सिर्फ एक स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता (इटली में विश्व कप पीजीएस) में भाग लिया था, ऐसा क्यों?

EL: शुरुआत में हमने ऐसी योजना नहीं बनायी थी और मेरी पीठ सम्पूर्ण रूप से ठीक नहीं थी। मैं ज़्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहती थी और इसलिए मैंने स्कीइंग पर ध्यान देने का निर्णय लिया।

मैंने गर्मियों में बहुत महनत करि और अपनी माशपेशियों को मज़बूत किया क्योंकि पिछले सीज़न मुझे बहुत परेशानी हुई थी। आशा करती हूँ कि इस वर्ष वह मेरी पीठ को ठीक रखेंगे और मेरा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। ऐसा हुआ तो मैं दोनों खेलों में बिना किसी परेशानी के भाग ले पाऊँगी।

(2020 Getty Images)

O: पिछले दो सीज़न में आपने स्कीइंग प्रतियोगिताओं में ज़्यादा भाग लिया है। क्या आपका ध्यान उसके ऊपर ज़्यादा केंद्रित है?

EL: मुझे लगता है कि मैं आधी स्नोबोर्डर और आधी स्कीयर हूँ। मुझे यह देखना था कि ओवरआल स्कीइंग रैंकिंग में मेरे लिए क्या संभावनाएं हैं और इसी कारण से मुझे अन्य स्कीइंग प्रतियोगिताओं में भाग लेना था। मुझे इन संभावनाओं के बारे में कुछ पता नहीं था और अंत में पता चला कि यह हो सकता है।

एक बड़ी दुविधा और परेशानी यह है कि स्नोबोर्डिंग अथवा स्कीइंग प्रतियोगिताएं एक साथ आयोजित होती हैं जिसके कारण मुझे दोनों में से एक का त्याग करना पड़ता है। इसके कारण ओवरआल रैंकिंग में मेरे अंक कम हो जाते हैं।

स्कीइंग में ग्लोब्स के लिए बाकी खिलाडियों से मुझे अगर टक्कर लेनी है तो एक उच्च स्तर पर प्रदर्शन दिखाना होगा और ज़्यादा से ज़्यादा रेस में भाग लेना होगा।

अब सब कुछ प्रतियोगिता अनुसूची पर निर्भर करता है। 

ओलंपिक खेलों की बात करें तो मैं दोनों खेलों में भाग लेना चाहती हूँ और आनंद लेना चाहती हूँ। मैंने कई बार प्रतियोगिता अनुसूची के बारे में सोचा लेकिन मैंने अंत में समझा कि हर चीज़ मेरी मानसिक अथवा शारीरिक स्थिति पर निर्भर करेगी। अगर मुझे स्नोबोर्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मैं करेगा तो मैं वहीँ जाउंगी और मुझे कोई चीज़ ऐसा करने से रोक नहीं पायेगी।

Ester Ledecka से बातचीत: स्कीइंग में 10 सर्वश्रेष्ठ विश्व कप प्रदर्शन

O: पिछले सीज़न आपने कई विश्व कप स्पीड रेसों में भाग लिया और पहले 10 स्थानों में कई बार आयीं। बड़ी प्रतियोगिताओं में ग्लोब या पदक जीतने के लिए आपको क्या करना होगा?

EL: अगर कोई भी मेरे करियर को करीब से या हर मोड़ पर देखेगा तो एक प्रगति और सुधार नज़र आएगा। ऐसा नहीं है कि दक्षिण कोरिया की तरह एक दम शिखर पर पहुंच कर फिर प्रदर्शन ख़राब हो गया। अगर आप सारे परिणाम देखें तो मैंने उस सीज़न में भी प्रगति की थी। बस अंतर इतना था कि मैं पोडियम पर एक बार फिर नहीं पहुंच पायी।

अगले सीज़न मैंने फिर एक और कदम बढ़ाया। धीमी गति से ही सही लेकिन मेरे प्रदर्शन में सुधार ज़रूर आया है। मुझे लगता है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूँ।

हालांकि मैं अब एक बेहतर स्कीयर हूँ और मेरे पास पहले से ज़्यादा अधिक अनुभव है लेकिन मेरे पास हर रेस को जीतने की क्षमता अभी भी नहीं है।

मैं कोशिश कर रही हूँ की उस स्तर पर पहुंच पाऊं और अनुभव प्राप्त करूं।

O: ओलंपिक खेलों में भाग लेना आपके लिए क्या मायने रखता है और यह जानते हुए की वह दो स्वर्ण आपके खेल जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्षण रहे?

EL: मुझे ऐसा लगता है कि मैं तीन या चार पदक भी जीत सकती हूँ क्योंकि अभी बहुत कुछ सुधारने के लिए बाकी है। दूसरी ओर यह बहुत अद्भुत है कि मैं ओलंपिक खेलों में चैंपियन की उपाधि के साथ भाग लूंगी और यह मुझसे कोई नहीं छीन सकता।

मुझे अपनी प्रतियोगिता को पूरा न करना पड़े और मैं फिर भी वर्तमान ओलंपिक चैंपियन रहूंगी लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने का प्रयास करुँगी।

O: इस सीज़न के लिए आपका मंत्र क्या है?

EL: मैं इन सब चीज़ों के बारे में ज़्यादा सोचती नहीं हूँ और मैं जीवन को पूरी तरह जीना चाहती हूँ फिर चाहे मैं सारी रेस हार जाती हूँ तो भी मेरे लिए ठीक है।

से अधिक