डेविस कप: भारतीय टीम नार्वे के खिलाफ 2-0 से हुई पीछे, प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन को मिली हार

प्रजनेश गुणेश्वरन यूएस ओपन के फाइनलिस्ट कैस्पर रूड से हार गए जबकि रामकुमार रामनाथन को विश्व ग्रुप I टाई में विक्टर डुरासोविक ने हराया।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
GettyImages-1200844356
(2020 Getty Images)

भारतीय टेनिस टीम को डेविस कप 2022 विश्व ग्रुप I टाई मुकाबले के पहले दिन नार्वे के खिलाफ दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन को अपने-अपने एकल मुकाबले में हार मिली और इस तरह नार्वे ने भारत के खिलाफ 2-0 से बढ़त बना ली है। 

मुकाबले के पहले राउंड में 335 वें स्थान पर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन को दुनिया के दूसरे नंबर के कैस्पर रूड के खिलाफ एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 से हार मिली।

यूएस ओपन के फाइनलिस्ट कैस्पर रूड ने पहले सेट में पहले पांच गेम जीते। वहीं, प्रजनेश गुणेश्वरन ने वापसी करते हुए प्वाइंट हासिल किया और स्कोरबोर्ड पर अपना नाम शामिल कराया। 

प्रजनेश गुणेश्वरन ने दूसरे सेट में वापसी करने का प्रयास किया। हालांकि भारतीय खिलाड़ी नौवें गेम तक 5-4 से पीछे ही रहा। वहीं, कैस्पर रूड ने अगले गेम में अपना अगला मैच प्वाइंट बदलकर नॉर्वे को 1-0 की बढ़त दिला दी।

275 वें स्थान पर काबिज भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन के पास दूसरे राउंड में दुनिया के 325 वें नंबर के विक्टर डुरासोविक के खिलाफ जीत हासिल करने का बेहतरीन मौका था। 

लेकिन एक घंटे 16 मिनट तक चले इस मुकाबले में रामनाथन को विक्टर डुरासोविक के खिलाफ 6-1, 6-4 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 

पहले सेट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रामकुमार रामनाथन ने दूसरे सेट में वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन अंत में विक्टर ने बढ़त हासिल करते हुए मैच जीत लिया। 

बता दें कि शनिवार को भारत की युगल टीम युकी भांबरी और साकेत माइनेनी मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। 

प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन रिवर्स सिंगल्स मैचों में क्रमशः विक्टर डुरासोविक और कैस्पर रूड से भिड़ेंगे।

भारत को पांच मैचों का टाई जीतने और अगले साल के क्वालीफाइंग राउंड में आगे बढ़ने के लिए शनिवार को तीनों मैच जीतने की जरूरत है। 

अगर भारत एक भी मैच हारता है तो डेविस कप 2022 विश्व ग्रुप I प्ले-ऑफ स्टेज से बाहर हो जाएगा।