कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 टेबल टेनिस: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची मनिका बत्रा
महिला एकल मुकाबलों में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और रीथ टेनीसन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं, पुरुष युगल में हरमीत-सानिल और शरत-साथियान की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
ब्रिटेन के बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गुरुवार को महिला एकल के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मनिका बत्रा ने कनाडा की चिंग नाम फू को 4-0 से हराया और राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। सभी मुकाबले नेशनल एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित किए गए।
मनिका ने फू को 4-0 (11-5, 11-2,11-7,11-6) से हराया।
मनिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करते जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे सेट में भी मनिका फू पर हावी रही और दूसरा सेट भी अपने नाम किया। वहीं, तीसरे सेट में फू ने मनिका को बराबर की टक्कर दी। लेकिन भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने तीसरे और चौथे सेट में जीत हासिल की। n
मनिका का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की जी मिनह्युंग से होगा।
महिला एकल राउंड ऑफ 32 के दूसरे मुकाबले में रीथ टेनिसन ने इंग्लैंड की चार्लोट बार्डस्ले को 4-1 (11-8, 10-12,11-6, 12-10,11-3) से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है।
राउंड ऑफ 32 एक अन्य मुकाबले में श्रीजा अकुला ने करेन लिन पर 4-1 (12-10,12-10,4-11,11-8,11-8) से जीत दर्ज की।
पुरुष युगल मुकाबले
पुरुष युगल के पहले राउंड ऑफ 32 मुकाबले में हरमीत देसाई-सानिल शेट्टी की जोड़ी का सामना साइप्रस की जोड़ी लोसिफ एलिया-क्रिसतोस सावा से हुआ।
भारतीय जोड़ी ने साइप्रस की जोड़ी को 3-0 (11-6, 11-5,11-1) से शिकस्त दी।
पुरुष युगल के दूसरे मुकाबले में अचंता शरत कमल-साथियान गणानाशेखरन की जोड़ी ने गुयाना की युगल जोड़ी जोएल एलेने/जोनाथन वैन लांगे को 3-0 (11-2,11-5,11-6) से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।
मिक्स्ड डबल्स मुकाबले
मिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में साथियान गणानाशेखरन-मनिका बत्रा की जोड़ी ने क्रीया मिक-सिनॉन लौरा को 3-0 (11-1 11-3 11-1) से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। शु्क्रवार को इनका सामना नाईजीरिया के ओलाजिडे ओमोटायो और अजोके ओजोमू की जोड़ी से होगा।
मिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 32 में शरत कमल-श्रीजा अकुला की जोड़ी ने उत्तरी आयरलैंड की जोड़ी कैथकार्ट ओवेन-अर्ली सोफी को 3-0 (11-7, 11-8, 11-9) से हराया। अब मलेशिया के ची फेंग लियोंग और यिंग हो की जोड़ी से भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला होगा।
मिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 64 मुकाबले में भारतीय जोड़ी सानिल शेट्टी-रीथ टेनिसन को वोंग क्यू शेन-टी ऐ शिन की मलेशियाई जोड़ी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।