कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, कुश्ती: भारत के दीपक नेहरा ने पाकिस्तानी पहलवान को हराकर जीता कांस्य पदक
भारतीय पहलवान दीपक नेहरा ने पुरुषों के 97 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में पाकिस्तान के तैयब रज़ा अवान को 10-2 से हराया।
ब्रिटेन के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन शनिवार को भारत के दीपक नेहरा ने पुरुषों के 97 किग्रा फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक मुकाबले में पाकिस्तान के तैयब रज़ा अवान को हराया।
दीपक नेहरा ने पाकिस्तानी पहलवान को 10-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने खाते में 13वां ब्रॉन्ज मेडल जोड़ लिया।
हरियाणा में रोहतक जिले के निंदाना गांव के पहलवान दीपक नेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले के पहले राउंड में पाकिस्तानी पहलवान को पटकनी देते हुए 4 प्वाइंट हासिल किए। जिसके बाद पाकिस्तानी पहलवान ने इस मूव के लिए रिव्यू लिया और नतीजा नेहरा के खिलाफ रहा। नतीजतन 2 प्वाइंट काट लिए गए।
इसके बाद रजा ने दो प्वाइंट हासिल किए और नेहरा ने 1 प्वाइंट। इस राउंड की समाप्ति के साथ स्कोरबोर्ड पर स्कोर 3-2 का रहा। भारतीय पहलवान ने 1 प्वाइंट की बढ़त के साथ दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
दूसरे राउंड का मुकाबला और भी रोमांचक हो गया, जब भारतीय पहलवान ने रज़ा को लगातार पटकनी देते हुए छह प्वाइंट अपने नाम किए और अपनी बढ़त को बेहतर करते हुए 9-2 से आगे हो गए।
दोनों ही पहलवानों का प्वाइंट हासिल करने के लिए संघर्ष लगातार जारी रहा। नेहरा ने अटैक किया और उन्हें इस प्रयास के लिए 1 प्वाइंट दिया गया। समय समाप्त हुआ और भारतीय पहलवान ने 10-2 से यह मुकाबला जीत लिया।
भारतीय पहलवान दीपक नेहरा को कनाडा के निशान रंधावा ने क्वार्टर-फाइनल में 8-6 से हराया था।
दीपक नेहरा इससे पहले 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य, जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके हैं।
आपको बता दें कि दीपक नेहरा ने रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के 97 किग्राभार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।