कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 वेटलिफ्टिंग: अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में जीता स्वर्ण पदक 

अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में 313 किग्रा का भार उठाकर बर्मिंघम 2022 में स्वर्ण पदक हासिल किया।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Achinta Sheuli_GettyImages-1412036628
(Getty Images)

भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस पदक के साथ भारत के खाते में कुल तीन स्वर्ण पदक आ चुके हैं और तीनों स्वर्ण वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। भारतीय वेटलिफ्टर ने स्नैच में 143 और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा का भार उठा कर कुल 313 किग्रा का भार उठा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। 

20 वर्षीय भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने पुरुषों के स्नैच इवेंट के 73 किग्रा भार वर्ग के अपने पहले प्रयास में 137 किग्रा का भार उठाया। इसके बाद उन्होंने इसी स्पर्धा में तीन किग्रा का भार बढ़ाकर 140 किग्रा का भार सफलता पूर्वक उठाया। इसके बाद अपना व्यक्तिगत बेस्ट 143 किग्रा का भार उठाकर उन्होंने प्रतिद्वंदी वेटलिफ्टर से 5 किग्रा से बढ़त हासिल कर ली।

क्लीन एंड जर्क में शेउली ने अपने पहले प्रयास में 166 किग्रा का भार उठाया। अपने दूसरे प्रयास में शेउली ने 170 किग्रा का भार उठाने का प्रयास किया लेकिन जर्क के समय वह भार को उठाने में असफल रहे।

इसके बाद भी उन्होंने 170 किग्रा का भार उठाने का ही प्रयास किया और इस बार वह पूर्ण रूप से सफल रहे।

मलेशिया के एरी हिदायत ने (138किग्रा+165किग्रा) मिलाकर कुल 303 किग्रा का भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया तो वहीं कनाडा के शाड शाद डार्सिग्नी ने (135किग्रा+166किग्रा) मिलाकर कुल 298 किग्रा का भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।   

इससे पहले शेउली ने साल 2021 के विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 73 किग्रा भार वर्ग में स्नैच में 141 किग्रा और क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 172 किग्रा का भार उठाकर कुल 313 किग्रा का वजन उठाकर रजत पदक जीता था।

आपको बता दें इससे पहले भारत के संकेत सरगर (पुरुषों के 55 किग्रा) ने रजत, गुरुराज पुजारी (पुरुषों के 61 किग्रा) ने कांस्य, मीराबाई चानू (महिला 49 किग्रा) ने स्वर्ण, बिंदियारानी देवी (महिला 55 किग्रा वर्ग) ने रजत और जेरेमी लालरिनुंगा (पुरुषों के 67 किग्रा) ने बर्मिंघम 2022 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

भारत ने अभी तक कुल 6 पदक जीते हैं और ये सभी पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं।

से अधिक