कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मशाल भारत पहुंची, दिल्ली सहित तीन शहरों में होगी क्वींस बैटन रिले
इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वींस बैटन (मशाल) सोमवार को दिल्ली पहुंची। इसमें इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ II के हाथ से लिखा हुआ एक ख़ास संदेश है।
बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वींस बैटन (मशाल) सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंची। क्वींस बैटन रिले 12 जनवरी को राजधानी दिल्ली, 14 को बेंगलुरु और 15 जनवरी को भुवनेश्वर में होगी।
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने बताया, “बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वींस बैटन रिले के बैटन को लेकर बांग्लादेश ओलंपिक एसोसिएशन के महानिदेशक 10 जनवरी को दिल्ली पहुंचे।”
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कॉमनवेल्थ गेम्स के अधिकारियों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारियों को यह बैटन सौंपा।
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के संयुक्त सचिव और क्वींस बैटन रिले समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम चोपड़ा ने क्वींस बैटन का स्वागत किया।
क्वींस बैटन 16 जनवरी को सिंगापुर के लिए रवाना होगी। इससे पहले 16वीं आधिकारिक क्वींस बैटन रिले 12 जनवरी को दिल्ली में, 14 जनवरी को बेंगलुरु में और 15 जनवरी को भुवनेश्वर में होगी।
बैटन रिले को 13 जनवरी को अहमदाबाद भी आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इसे रद्द कर दिया गया। इन सभी रिले का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
क्वींस बैटन रिले कॉमनवेल्थ गेम्स की परंपरा है। यह कॉमनवेल्थ देशों के खेलप्रेमियों को जोड़ने और खेल के प्रति उत्साहित करने का काम करती है। क्वींस बैटन सभी 72 कॉमनवेल्थ देशों से होकर अंत में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी कर रहे देश में पहुंचती है।
बैटन में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ II के द्वारा अपना संदेश रखने के बाद, 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बैटन रिले की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2021 को बकिंघम पैलेस से हुई थी। बैटन जुलाई 2022 में वापस इंग्लैंड पहुंचेगा, जहां 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होना है।