कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बॉक्सिंग: अमित पंघल, आशीष कुमार और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने क्वार्टर-फाइनल में बनाई जगह

राउंड ऑफ-16 के बॉक्सिंग मुकाबले में अमित पंघल ने वनुवातु के नामरी बेरी को हराया और मोहम्मद हुसामुद्दीन और आशीष कुमार ने भी अपने विपक्षी को हराकर जीत दर्ज की।

3 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
Amit Panghal
(2022 Getty Images)

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले अमित पंघल ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में मेंस फ्लाईवेट 51 किलोग्राम भार वर्ग में क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है।

पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले अमित पंघल ने सोमवार को नेशनल एग्जिबीशन सेंटर में बॉक्सिंग के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में वनुवातु के मुक्केबाज नामरी बेरी को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से हराया।

पहले राउंड से ही रेड कॉर्नर पर मौजूद अमित पंघल ने अपने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज बेरी पर अपना गार्ड नीचे रखते हुए आक्रामक अंदाज में कुछ शानदार मुक्के मारे। जजों ने इस राउंड में उन्हें 10-10 का स्कोर दिया।

दूसरे राउंड में अमित पंघल पूरी तरह से हावी नजर आए। हालांकि, बीच में एकबार उनका माउथ गार्ड गिर गया लेकिन उन्होंने फिर से उसी अंदाज में सटीक मुक्के लगाने जारी रखे। ब्लू कॉर्नर में मौजूद बेरी के पास पंघल के मुक्कों का कोई जवाब नहीं था। जजों ने एकबार फिर दूसरे राउंड का निर्णय भी भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में सुनाया।

तीसरे राउंड में पंघल ने सधी हुई मुक्केबाजी की। बेरी की आतुरता और उनका प्रयास एकबार फिर विफल रहा। तीसरे और अंतिम राउंड के बाद पंघल ने यह मुकाबला सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से अपने नाम कर लिया।

टोक्यो 2020 में दूसरे दौर से निराशाजनक तरीके से बाहर होने वाले अमित पंघल का क्वार्टर-फाइनल में किरिबाती के एरिउ टेमाकाउ और स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

मोहम्मद हुसामुद्दीन ने क्वार्टर-फाइनल में बनाई जगह

दिन के एक अन्य बॉक्सिंग मुकाबले के मेंस फेदरवेट 57 किलोग्राम भार वर्ग के राउंड ऑफ-16 में भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन ने बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम हुसैन को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से हराते हुए क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली।

ब्लू कॉर्नर पर मौजूद मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पहले राउंड में तकनीकी तौर पर बेहतर शुरुआत की और राउंड को अंत करने से पहले कुछ अच्छे और सटीक मुक्के जड़े। जजों ने हुसामुद्दीन के हक में 10-10 का स्कोर देते हुए उन्हें पहले राउंड का विजेता घोषित किया।

इसके बाद दूसरे राउंड में हुसामुद्दीन काफी अधिक आक्रामक रहे और बाएं हाथ से शानदार क्रॉस लगाए। रेड कॉर्नर पर मौजूद बांग्लादेशी मुक्केबाज ने हुक का प्रयास किया लेकिन फिर भी कुछ बेहतर नहीं कर पाए। जजों ने एकबार फिर हुसामुद्दीन को 10-10 का स्कोर दिया।

तीसरे राउंड में बांग्लादेश के मुक्केबाज ने वापसी करने के लिए लगातार कई मुक्के लगाने के प्रयास किए लेकिन उनकी कोशिश रंग नहीं ला पाई। मोहम्मद हुसामुद्दीन ने अंतिम राउंड के बाद मुकाबला सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से जीत लिया।

क्वार्टर-फाइनल में मोहम्मद हुसामुद्दीन का सामना नामीबिया के मुक्केबाज ट्राईअगेन मॉर्निंग एनडेवेलो से होगा।

आशीष कुमार ने क्वार्टर-फाइनल में बनाई जगह

दिन के अन्य मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार ने भी सर्वसम्मति निर्णय से जीत दर्ज की। उन्होंने पुरुषों के लाइट हैवीवेट वर्ग में 80 किग्रा में नियू के ट्रैविस टापाटुएटोआ को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं अब क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज का सामना इंग्लैंड के आरोन बोवेन से होगा।

से अधिक