मुक्केबाज अमित पंघल ने दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स फाइनल में बनाई जगह, हुसामुद्दीन और रोहित टोकस ने जीता ब्रॉन्ज
अमित पंघल ने सेमीफाइनल में पैट्रिक चिनयम्बा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया। वहीं, मुहम्मद हुसामुद्दीन और रोहित टोकस को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों के फ्लाईवेट 51 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अमित पंघल ने पैट्रिक चिन्येम्बा को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए कम से कम एक सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
ब्लू कॉर्नर पर मौजूद अमित पंघल ने पहले राउंड से ही बेहतरीन फुट-वर्क और डिफेंस जारी रखा। मौका मिलने पर उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर कुछ अच्छे मुक्के लगाते हुए इस मुकाबले को जीत लिया।
यह अमित पंघल का लगातार दूसरा राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल मुकाबला होगा। बता दें कि उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2018 में रजत पदक जीता था। भारतीय मुक्केबाज रविवार को फाइनल में इंग्लैंड के कियारन मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगे।
साथी मुक्केबाज सागर ने भी अंतिम चार में सर्वसम्मत निर्णय से नाइजीरियाई मुक्केबाज इफेनी ओन्येकवेरे को हराकर पुरुषों के 92+ किग्रा सुपर हैवीवेट में फाइनल में जगह बनाई।
वहीं, भारत के मुहम्मद हुसामुद्दीन को पुरुषों के 57 किग्रा फेदरवेट में सेमीफाइनल में घाना के जोसेफ कॉमी से स्प्लिट डिसीजन से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
यह हुसामुद्दीन का राष्ट्रमंडल खेलों में दूसरा पदक है। उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2018 में भी कांस्य जीता था।
इसके अलावा दिन के एक अन्य मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज रोहित टोकस भी पुरुषों के 67 किग्रा वेल्टरवेट में जाम्बिया के टोक्यो ओलंपियन स्टीफन जिम्बा से स्प्लिट डिसीजन से हारने के बाद कांस्य पदक हासिल किया।