BWF वर्ल्ड टूर फाइनल: अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु
इस बीच लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में वाकओवर मिलने के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली, जबकि किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा।
इंडोनेशिया के बाली में चल रहे BWF वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 के तीसरे दिन शुक्रवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से हार गईं।
जिसके चलते पीवी सिंधु अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं। अब सेमीफाइनल में उनका सामना अपने समूह की शीर्ष खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग या ग्रुप-बी की विजेता अकाने यामागुची से होगा।
इसके साथ ही अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने इंग्लैंड की च्लोए बर्च और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी पर जीत दर्ज की, हालांकि यह जोड़ी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। वहीं, लक्ष्य सेन ने भी थाईलैंड के रैसमस गेम्के पर वाकओवर हासिल करते हुए अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है। पुरुष एकल के ग्रुप-बी मैच में किदांबी श्रीकांत को मलेशियाई खिलाड़ी ली ज़ी जिया से हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के ग्रुप-ए में टोक्यो चैंपियन विक्टर एक्सेलसन के पीछे दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दरअसल, जापान के दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी केंटो मोमोटा और डेनमार्क के रैसमस गेम्के के टूर्नामेंट से हटने के साथ ही लक्ष्य सेन और विक्टर एक्सेलसन ने अपने आप ही अंतिम चार में जगह बना ली।
हॉल-2 में हुए महिला एकल के ग्रुप-ए मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज़ पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-12, 19-21, 21-14 से हरा दिया। अब शनिवार को वह अपने सेमीफाइनल मुकाबले में एक्शन में नज़र आएंगी।
इस इवेंट में हिस्सा लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी/जोड़ी अपने-अपने समूह में हर दूसरे खिलाड़ी/जोड़ी से राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जिन्हें दो समूह में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह से शीर्ष-दो खिलाड़ी/जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे। पीवी सिंधु ने 2018 में आयोजित किए गए पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल का खिताब जीता था, जो उनका अब तक का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का एकमात्र खिताब है।
पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को मिली हार
दिन में पीवी सिंधु के मुकाबले से पहले हुए पुरुष एकल के ग्रुप-बी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को 37 मिनट तक चले मुकाबले में मलेशिया के वर्ल्ड रैंकिंग में 8वें स्थान पर काबिज़ ली ज़ी जिया ने 21-19, 21-14 से हरा दिया, और इसी के साथ वह अपने ग्रुप के शीर्ष दो खिलाड़ियों के तौर पर उभरकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।
किदांबी श्रीकांत ने टोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था, लेकिन अगले दो मैंच में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न और जिया के खिलाफ हारने की वजह से अपने समूह में तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं, उनके युवा हमवतन साथी लक्ष्य सेन ने ग्रुप-ए के पहले दिन के मुकाबले में वर्ल्ड रैकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज़ केंटो मोमोटा पर जीत हासिल करने के बाद आज के मुकाबले में थाईलैंड के रासमस गेम्के पर वाकओवर हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
महिला युगल जोड़ी ने दर्ज की जीत
महिला युगल के ग्रुप-बी मैच में अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की च्लोए बर्च और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 21-19, 9-21, 21-14 से जीत हासिल की। बता दें, भारतीय जोड़ी अपने पहले दो मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक को चोट लगने की वजह से अपने पहले मैच के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसलिए चीनी ताइपे की तीसरी वरीयता प्राप्त ली यांग और वांग ची-लिनो की जोड़ी को वाकओवर मिल गया।
इसी के साथ वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 में भारतीय युगल जोड़ियों का अभियान समाप्त हो गया।