BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को बुल्गारिया की गैब्रिएला और स्टेफनी स्टोएवा की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
PV Sindhu at BWF World Tour Finals 2021
(Badmintonphoto | Courtesy of BWF)

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित BWF वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 में गुरुवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जर्मनी की यवोन ली को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

महिला एकल के ग्रुप-ए मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज यवोन ली को 21-10, 21-13 से हराया।

अब पीवी सिंधु ग्रुप A के अपने आखिरी मुक़ाबले में शुक्रवार को थाई शटलर पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी। पीवी सिंधु ने 2018 में पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल का खिताब जीता था।

एक अन्य मुक़ाबले में किदांबी श्रीकांत अपने ग्रुप मैच में कुनलावुत विटिडसर्न से हार गए। जबकि महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफनी स्टोएवा की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं भारत की शीर्ष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को घुटने के दर्द के कारण मजबूरन बाहर होना पड़ा।

भारत के पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल के ग्रुप-बी मैच में वर्ल्ड रैंकिंग में 21 वें स्थान पर काबिज कुनलावुत विटिडसर्न से 18-21, 7-21 से हार गए।

वहीं उनके युवा हमवतन साथी लक्ष्य सेन ग्रुप-ए मैच में वर्ल्ड रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज विक्टर एक्सेलसेन से मुकाबला हार गए। 46 मिनट चले इस मुकाबले में विक्टर एक्सेलसेन ने लक्ष्य को 21-15, 21-14 से मात दी।

शुक्रवार को लक्ष्य सेन अपने अगले गुप मैच में डेनमार्क के रासमस गेम्के से मुकाबला करेंगें।

इसके अलावा महिला युगल के ग्रुप-बी मैच में अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी का सामना बुल्गारिया की गैब्रिएला और स्टेफनी स्टोएवा की जोड़ी से हुआ। गैब्रिएला-स्टेफनी की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 19-21, 20-22 से मात दी।

भारतीय जोड़ी अपने आखिरी ग्रुप बी मैच में इंग्लैंड की क्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ से भिड़ेंगी।

गुरुवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशियाई जोड़ी होना था। बुधवार को हुए ग्रुप मैच में भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की तीसरी वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन की जोड़ी ने 21-16, 21-5 से हराया था।

से अधिक