इंडोनेशिया के बाली में चल रहे BWF वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 के चौथे दिन शनिवार को भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची पर शानदार जीत दर्ज की।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु ने वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज़ अकाने यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से हराया।
फाइनल में जगह बनाने पर नज़र रखते हुए दोनों ही बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पहले गेम में जबरदस्त शुरुआत की। वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज़ सिंधु ने 15 प्वाइंट पर स्कोर को बराबर करने के बाद लगातार अपना दबदबा बनाए रखते हुए इसे 21-15 से जीत लिया।
दूसरे गेम में ठीक इसका उल्टा खेल देखने को मिला। शुरुआत में तो दोनों खिलाड़ियों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन बाद में यामागुची ने इस गेम पर अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए 21-15 से जीत दर्ज कर ली।
पीवी सिंधु ने तीसरे गेम में यामागुची पर गेम के शुरुआत में अच्छी बढ़त बनाए रखी लेकिन 17 प्वाइंट के बाद दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरकार सिंधु ने इस गेम को 21-19 से जीत लिया।
बता दें, 26 वर्षीय पीवी सिंधु हेड-टू-हेड मुकाबलों में 24 वर्षीय अकाने यामागुची पर हावी रही हैं, एक ओर सिंधु ने जहां 12 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं यामागुची महज 8 बार ही जीत हासिल कर सकी हैं। वहीं अगर दोनों के पूरे करियर की बात करें तो भी सिंधु ने उनसे आगे रहते हुए कुल 360 मैच जीते हैं, जबकि यामागुची सिर्फ 339 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी हैं।
अब रविवार को महिला एकल के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना वर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज़ कोरिया की आन से-यौंग से होगा, जिन्होंने अपने सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग पर 25-23, 21-17 से जीत दर्ज की है।
इस इवेंट में हिस्सा लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी/जोड़ी अपने-अपने समूह में हर दूसरे खिलाड़ी/जोड़ी से राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जिन्हें दो समूह में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह से शीर्ष-दो खिलाड़ी/जोड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पीवी सिंधु ने 2018 में आयोजित किए गए पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल का खिताब जीता था, जो उनका अब तक का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का एकमात्र खिताब है।
पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को मिली हार
पीवी सिंधु के मुकाबले के बाद कुछ ही देर में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज़ लक्ष्य सेन डेनमार्क के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन से 21-13, 21-11 से हार गए।