इंडोनेशिया के बाली में आयोजित BWF वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 में रविवार को भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल में खिताबी मुकाबला हार गईं। पीवी सिंधु को दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग ने मात दी।
वर्ल्ड रैंकिंग में छठी वरीयता प्राप्त एन सेयॉन्ग ने पीवी सिंधू को 21-16, 21-12 से सीधे गेम में हराया।
बता दें कि इससे पहले भी सिंधु और सेयॉन्ग दो बार आमने-सामने हुई थीं और दोनों मुकाबलों में भारतीय शटलर को हार का सामना करना पड़ा था।
एन सेयॉन्ग BWF वर्ल्ड टूर फाइनल खिताब जीतने वाली पहली दक्षिण कोरियाई महिला बन गई हैं। वह आज के मुकाबले में शुरुआत से ही भारतीय शटलर पर हावी रहीं।
शनिवार को पीवी सिंधु ने महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची पर शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय शटलर ने वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज अकाने यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से हराया था।
उन्होंने इस कठिन मुकाबले में यामागुची को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
पीवी सिंधु ने 2018 में आयोजित किए गए पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल का खिताब जीता था, जो उनका अब तक का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का एकमात्र खिताब है।
इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। वह मार्च में स्विस ओपन फाइनल हार गई थीं।
वहीं शनिवार को पुरुष एकल के सेमीफाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन डेनमार्क के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन से 21-13, 21-11 से हार गए और उनका सफर समाप्त हो गया था।