स्पेन के ह्युएलवा में आयोजित BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में गुरुवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में मात दी।
पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें नंबर की खिलाड़ी को 21-14, 21-18 से करारी शिकस्त दी। भारतीय शटलर ने पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर वूमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
पीवी सिंधु का अगला मुकाबला ताइवान की ताई जू यिंग से होगा।
बता दें कि मंगलवार को हुए मुकाबले में पीवी सिंधु ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को शिकस्त दी थी। भारतीय शटलर ने दुनिया की 72वें नंबर की मार्टिना को 21-7, 21-9 से हराया था।
इसके अलावा मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने चीन के लू गुआंग ज़ू को सीधे गेम में मात दी। किदांबी ने लू गुआंग ज़ू को 21-10,21-15 से हराया। किदांबी ने इस राउंड को जीतकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। श्रीकांत का अगला मुकाबला डच शटलर मार्क कैलजॉव से होगा।
दूसरी ओर वूमेंस डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को जोंगकोलफान कितिथाराकुली और राविंदा प्राजोंगजई की जोड़ी ने मात दी। 38 मिनट तक चले मुकाबले में थाइलैंड की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 21-15 से सीधे गेम में हराया।
इससे पहले अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने 14वीं वरीयता प्राप्त लियू झुआनझुआन और झिया यूतिंग 21-11, 9-21, 21-13 को हराया था।
अन्य मुकाबले में मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी यू सिन ओंग और ई यी तेओ की जोड़ी से हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को यू सिन ओंग और ई यी तेओ की जोड़ी ने 20-22, 21-18, 15-21 से शिकस्त दी।
वहीं, मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में एचएस प्रणय ने डेनमार्क के 11वीं वरीयता प्राप्त रासमस जेमके को 16-21, 21-8, 22-20 से शिकस्त दी। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने दुनिया के 36वें नंबर के लियू डरेन को 21-7, 21-17 से हराया था।
वहीं लक्ष्य सेन ने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को 32 मिनट में 21-13, 21-8 से हराया।।
बुधवार को मेंस डबल्स मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी रूसी जोड़ी व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव से 11-21, 16-21 से हारकर इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।