BWF विश्व चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में हारीं पीवी सिंधु, सेमी फाइनल में पहुंचें किदांबी श्रीकांत
पीवी सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, किदांबी श्रीकांत ने डच शटलर मार्क कैलजॉव को सीधे गेम में मात दी।
स्पेन के ह्युएलवा में आयोजित BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 में शुक्रवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग ने सीधे गेम में शिकस्त देकर खिताब से दूर कर दिया।
वूमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग नंबर एक पर मौजूद ताई जू यिंग ने वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें पायदान पर मौजूद भारतीय शटलर को 21-17, 21-13 से हराया। 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में ताई जू यिंग शुरू से ही पीवी सिंधु पर हावी रहीं। उनकी हार के साथ ही वूमेंस सिंगल्स में भारत की चुनौती खत्म हो गई है।
इससे पहले पीवी सिंधु ने थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने डच शटलर मार्क कैलजॉव को सीधे गेम में मात दी। किदांबी ने मार्क कैलजॉव को 21-8, 21-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले किदांबी श्रीकांत ने चीन के लू गुआंग ज़ू को 21-10, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
इसके अलावा मेंस सिंगल्स में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने झाओ यूं पेंग को 21-15,15-21,22-20 से हराकर सेमी फाइनल में पहुंच गए। इस जीत के साथ ही लक्ष्य ने इस चैंपियनशिप में अपना पदक पक्का कर लिया है।
मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबले में एचएस प्रणय को सिंगापुर के लोह कीन यू से 21-14, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा और वह सेमी फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहें।