ATK मोहन बागान है पसंदीदा लेकिन ईस्ट बंगाल को हलके में नहीं आंका जा सकता: बाईचुंग भूटिया

कौन मारेगा बाज़ी ATK मोहन बागान के एंटोनियो लोपेज हाबास या फिर ईस्ट बंगाल के रॉबी फाउलर? भारतीय दिग्गज फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने ISL 2020-21 के लिए किया विश्लेषण।

3 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया

ईस्ट बंगाल और मोहन बागान इंडियन सुपर लीग (Indian Super League – ISL) में जब आमने सामने होंगे तो इस प्रतियोगिता का पारा बढ़ता नज़र आएगा और सभी फैंस इन दोनों टीमों को जल्द से जल्द मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में भारतीय के दिग्गज फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) का उत्साह भी देखते ही बन रहा है।

मोहन बागान का मिलन ATK से हो गया है और ISL 2020-21 में वह ATK मोहन बागान एफसी (ATK Mohun Bagan FC) के रूप में खेलती नज़र आएगी। वहीं ईस्ट बंगाल (East Bengal) इस प्रतियोगिता में 11वें नंबर की टीम बनकर स्पर्धा के लिए उतरेगी।

इन दोनों टीमों का इतिहास काफी ख़ास रहा है और अब ISL में एक साथ हिस्सा लेना इनकी प्रतिस्पर्धा के भाव को भी दर्शाएगा। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच की स्पर्धा भारतीय फुटबॉल में सबसे कड़ी मानी जाती है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बाईचुंग भूटिया ने कहा “इस साल मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का ISL में एक साथ होना काफी रोमांचक है।”

अब जब ATK मोहन बागान ने पिछले सीजान के ATK के ज़्यादातर खिलाड़ियों को अपने पास रख लिया तो ऐसे में भूटिया ने इस रणनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ग़ौरतलब है कि इस टीम ने हेड कोच एंटोनियो लोपेज हाबास (Antonio Lopez Habas) को भी रिटेन किया हुआ है।

“मुझे लगता है कि हाबास एक चतुर कोच हैं। मैं उन्हें अच्छा करते हुए देख सकता हूं।”

भारतीय पूर्व फुटबॉल कप्तान ने आगे कहा “वह एक बेहतर टीम नज़र आ रही है और हाबास ज़्यादा बदलाव नहीं करते। वह भारतीय फुटबॉल के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और ऐसे में उन्हें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है।”

वहीं देर से प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की वजह से ईस्ट बंगाल के लिए कुछ चुनौतियां सामने खड़ीं हैं।

ईस्ट बंगाल ने चतुराई का निर्णय लेते हुए लिवरपूल के रॉबी फाउलर (Robbie Fowler) को अपनी टीम का कोच बना दिया है और इनकी रणनीति में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

“मुझे नहीं लगता कि ईस्ट बंगाल भी बहुत पीछे रहने वाली है क्योंकि फाउलर के अपने तरीके हैं और साथ ही काफी विदेशी खिलाड़ी भी। इन खिलाड़ियों को पता लग जाएगा कि रॉबी फाउलर के साथ काम कैसे करना है और उनकी ज़रूरतें क्या हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास सेटल होने का अच्छा मौका है।”

दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। यह मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा और ISL 2020-21 में यह ईस्ट बंगाल का पहला मुकाबला कहलाया जाएगा।

भूटिया ने आगे कहा “कागज़ पर देखें तो ATKMB मेरी पसंदीदा टीम है। जब आप कोलकाता में खेलते हैं तो दबाव और जुनून एक अलग ही स्तर पर होता है, लेकिन अब यह प्रतियोगिता गोवा में हो रही है।”

“मैं ईस्ट बंगाल को भी अच्छा करते हुए देख रहा हूं। अगर वह पहले मुकाबले में मोहन बागान को हरा देते हैं तो उनके लिए यह सीज़न एक दम सेट हो जाएगा।”

ISL 2020-21 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और ATK मोहन बागान का सामना केरला ब्लास्टर्स एफ़सी (Kerala Blasters FC) से होगा।