बारिश से बाधित मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 19 रनों से हराया

दूसरी पारी में पांच ओवर फेंके जाने के बाद बारिश शुरु हो गई और अंत में भारत को डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के आधार पर विजेता घोषित किया गया।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Radha Yadav of India celebrates.
(Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला T20 क्रिकेट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 19 रनों से हराया। मंगलवार को बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज़ में BAN vs IND के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज़ में 2-0 से बढ़त बना ली है।

बांग्लादेश बनाम भारत मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर एंड टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को महज़ 119 रनों पर ऑल आउट कर पवेलियन भेज दिया।

इसके जबाव में भारतीय महिला टीम ने DLS नियम के तहत 19 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम ने इस सीरीज़ के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 44 रनों से हराया था।

बांग्लादेश के लिए मुर्शीदा ख़ातून ने सबसे अधिक 46 रन बनाए, तो दिलारा अख़्तर 10 और शोबना मोस्तारी ने 19 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश महिला टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम के लिए राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, तो दीप्ति शर्मा और श्रेयांका पाटिल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और पूजा वस्त्राकर ने एक विकेट हासिल किया।

जीत के लिए 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को शुरुआती ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा, लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना और दयालन हेमलता ने मिलकर टीम को सधी हुई शुरुआत दी।

लेकिन बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। इस दौरान 5.2 ओवर का ही मैच हुआ था और इसके बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 47 रन रहा। काफी देर बाद भी बारिश नहीं रूकने के कारण अंपायर ने DLS नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया।

इस दौरान स्मृति मंधाना 5* और दयालन हेमलता 41* रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला मुकाबला गुरुवार, 2 मई को खेलेगी।

संक्षिप्त स्कोर

भारत ने बांग्लादेश को 19 रनों से हराया

बांग्लादेश: 20 ओवर में 119/10 (मुर्शीदा ख़ातून 46; राधा यादव 3/19)

भारत: 5.2 ओवर में 47/1 (दयालन हेमलता 41*; मारुफा अख़्तर 1/11) (DLS नियम से भारत जीता)

से अधिक