बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 में बुधवार को भारतीय टीम ने दूसरे टाई में जीत हासिल की। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई एग्ज़ीबिशन सेंटर में जारी प्रतियोगिता में भारत ने मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 5-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप B में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि, ग्रुप स्टैंडिंग में पहले स्थान पर बने रहने के लिए गुरुवार को मलेशियाई टीम के ख़िलाफ़ भारत को जीत दर्ज करनी होगी।
पुरुष एकल मुक़ाबले में शीर्ष भारतीय पुरुष शटलर लक्ष्य सेन ने UAE के बैडमिंटन खिलाड़ी देव विष्णु को सीधे गेम 21-16, 21-12 से मात दी।
पहले गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। लेकिन देव विष्णु ने अच्छा खेलते हुए बढ़त हासिल की। वहीं, लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए पहला गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में शुरू से ही लक्ष्य ने अपना दबदबा कायम रखा और 11-5 से बढ़त बनाई। देव विष्णु को अंक हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा और लक्ष्य ने अपने शानदार शॉट की बदौलत दूसरे गेम को 21-12 से जीत लिया।
इसके बाद महिला एकल मैच में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने UAE की खिलाड़ी मधुमिता सुंदरपंडी को सीधे गेम में 21-6,21-7 से हराया।
अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत से ही आकर्षी UAE की शटलर पर हावी रहीं और पहले गेम को बड़ी आसानी से 21-6 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी आकर्षी ने अपनी लय को बरक़रार रखते हुए मधुमिता को 21-7 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
वहीं, अन्य पुरुष युगल मैच में चिराग शेट्टी और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने UAE के शटलर देव अय्यप्पन और धीरेन अय्यप्पन की जोड़ी पर 21-15, 21-14 से आसान जीत दर्ज की और भारत को संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ इस टाई में अजेय बढ़त दिलाने में मदद की।
5 मैचों की टाई में 3 मुक़ाबलों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरत के ख़िलाफ़ 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद टीम ने दो अन्य मैचों में जीत दर्ज की और 5-0 से क्लीन स्वीप किया।
महिला युगल मैच में अश्विनी भट और शिखा गौतम की जोड़ी ने सानिका धवन गुरव और आकांक्षा राज की जोड़ी को सीधे गेम में 21-7, 21-4 से शिकस्त दी।
मिश्रित युगल मुक़ाबले में ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो ने भरत लतीश और नयोनिका राजेश की जोड़ी को टाई के अंतिम मैच में 21-13, 21-8 से हराकर जीत दर्ज की।
इससे पहले मंगलवार को भारतीय टीम ने कज़ाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी 5-0 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में शानदार आग़ाज़ किया था।
भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला 16 फ़रवरी को मलेशिया की मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ होगा। आख़िरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना राष्ट्रमंडल खेल 2022 की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में में हुआ था जहां भारत को 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
बता दें कि हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 के क्वार्टर-फ़ाइनल में जगह बनाएंगी।