ऑस्ट्रेलियन ओपन फ़ाइनल: कहां देखें नाओमी ओसाका, नोवाक जोकोविच को खेलते हुए
नाओमी ओसाका अपने दूसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब के लिए कोर्ट पर उतरेंगी, जबकि नोवाक जोकोविच की नज़र अपने रिकॉर्ड नौवें ख़िताब को जीतने पर होगी। देखिए लाइव !
दो सप्ताह के बेहतरीन मुक़ाबलों के बाद 2021 टेनिस सीज़न का पहला ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) इस वीकेंड समाप्त होने के क़रीब आ गया है।
तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) का सामना सभी को चौंकाकर फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली अमेरिका की जेनिफ़र ब्रैडी (Jennifer Brady) से शनिवार यानी 20 फ़रवरी को वुमेंस सिंगल्स फ़ाइनल में होगा।
2019 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और तीसरी वरीयता हासिल नाओमी जीत की प्रबल दावेदार नज़र आ रही हैं। मेलबर्न में अब तक उनका फ़ॉर्म भी लाजवाब रहा है, पूरी प्रतियोगिता में अब तक उन्होंने महज़ एक सेट ज़ाया किया है। जो चौथे दौर में स्पेन की गैरबिन मुगुरुज़ा (Garbine Muruguza) के ख़िलाफ़ मैच में देखने को मिला था, सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में उन्होंने दिग्गज सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को भी बाहर का रास्ता दिखाया था।
दूसरी ओर 22वीं वरीयता हासिल ब्रैडी जिनके लिए साल 2020 शानदार रहा था, उन्होंने अपने घरेलू ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने से पहले केंटकी में WTA ख़िताब पर भी कब्ज़ा किया था। लेकिन यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में भी उन्हें नाओमी ओसाका से हार मिली थी।
जेनिफ़र ब्रैडी ने फ़ाइनल के सफ़र में जेसिका पेगुला (Jessica Pegula) और कैरोलिना मुकोवा (Karolina Muchova) के ख़िलाफ़ पिछले दोनों मैचों में तीन सेट में जीत हासिल की थी। ओसाका के ख़िलाफ़ भी उनकी चुनौती कठिन होने वाली है।
मेंस सिंगल्स फ़ाइनल की बात करें तो दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का सामना ख़िताबी भिड़ंत में रूस के डैनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से होगा, जहां वह अपने रिकॉर्ड नौवें ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल को जीतने की कोशिश करेंगे।
जोकोविच के नाम अब तक सबसे ज़्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस ख़िताब है, और एक बार फिर वह अपने उसी विजयरथ को आगे बढ़ाना चाहेंगे। इस प्रतियोगिता में दूसरे राउंड से लेकर क्वार्टरफ़ाइनल तक उन्होंने हर बार कम से कम एक सेट ज़ाया कि था लेकिन सेमीफ़ाइनल में उन्होंने रूस के असलान कारात्सेव (Aslan Karatsev) को सीधे सेटों में मात दी।
चौथी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव अब तक इस टूर्नामेंट में महज़ एक ही पांच सेटों वाला मैच खेला है। सेमीफ़ाइनल में उन्होंने स्टेफनोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) की चुनौती को पार पाते हुए अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में प्रवेश किया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन का फ़ाइनल: शेड्यूल, फ़िक्स्चर और लाइव मैच का समय
सभी समय भारतीय मानक समय (IST) में हैं
20 फ़रवरी, शनिवार
वुमेंस सिंगल्स: नाओमी ओसाका बनाम जेनिफर ब्रैडी - दोपहर 2:00 IST
मिक्स्ड डबल्स: मैथ्यू एबडेन / सामंथा स्टोसुर बनाम राजीव राम / बारबोरा क्रेजिक्कोवा – दोपहर 3:15 IST
21 फ़रवरी, रविवार
मेंस डबल्स: राजीव राम / जो सैलिसबरी बनाम फिलिप पॉलेसेक / इवान डोडिग – सुबह 9:30 IST
मेंस सिंगल्स: नोवाक जोकोविच बनाम डैनिल मेदवेदेव – दोपहर 2:00 IST
भारत में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का फ़ाइनल लाइव कहाँ देखें ?
दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021 फाइनल - नाओमी ओसाका बनाम जेनिफर ब्रैडी और नोवाक जोकोविच बनाम डैनिल मेदवेदेव भारत में Sony Six, Sony Six HD, Sony Ten 2 और Sony Ten 2 HD चैनल चैनलों पर सीधा प्रसारण करेंगे।
इसे Sony TEN 3 और Sony TEN 3 HD टीवी चैनलों पर हिंदी में भी प्रसारित किया जाएगा।
भारत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV एप पर भी उपलब्ध होगी।