भारत की 23 वर्षीय महिला पहलवान राधिका ने किर्गिस्तान के बिश्केक में शनिवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 के तीसरे दिन महिलाओं के 68 किग्रा में रजत पदक जीता।
शिवानी पवार (महिलाओं के 50 किग्रा) ने भी प्रतियोगिता के तीसरे दिन कांस्य पदक जीतकर पदकों की संख्या दो कर दी।
अब भारत के पदकों की कुल संख्या 5 हो गई है। भारत ने प्रतियोगिता के पहले दिन तीन पदक जीते थे, जिनमें एक रजत और दो कांस्य पदक शामिल थे।
महिलाओं के फ्रीस्टाइल वर्ग में शनिवार को पांच भारतीय पहलवानों ने प्रतिस्पर्धा की, जिनमें महिलाओं के 76 किग्रा में प्रिया और 59 किग्रा में पुष्पा यादव कांस्य पदक मुकाबले में पदक जीतने में असफल रहीं।
राधिका ने महिलाओं के 68 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में जीत के साथ शुरुआत की, क्वार्टरफाइनल में राधिका ने कजाकिस्तान की अलबीना कैरगेल्डिनोवा को 12-2 से बड़ी आसानी से हराया। सेमीफाइनल में राधिका ने किर्गिस्तान की गुलनूरा ताशतांबेकोवा को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में राधिका को जापान की नोनोका ओजाकी से 15-2 से हार मिली और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इस बीच, महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में शिवानी पवार ने दो बार की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की ओटगोंजरगल डोलगोरजाविन को 9-7 से हराकर कांस्य पदक जीता।
क्वालीफिकेशन में जीत के साथ शिवानी ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने कंबोडिया की समनंग दित को 8-6 से हराया। इसके बाद शिवानी को क्वार्टरफाइनल में जिकी फेंग से 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन स्वर्ण पदक मैच में जिकी के जगह बनाने की वजह से उन्हें कांस्य पदक जीतने का मौका मिला।
76 किग्रा में प्रिया मलिक ने कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई, लेकिन उन्हें एल्मिरा सिज़्डीकोवा से 4-2 से हार मिली।
पुष्पा यादव ने महिलाओं के 59 किग्रा में कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई, लेकिन उन्हें कजाकिस्तान की डायना कायुमोवा से 11-8 से हार झेलनी पड़ी।
महिलाओं के 55 किग्रा भारवर्ग में तमन्ना क्वालीफिकेशन राउंड में जापान की मोए कियूका से 9-0 से हार गईं। लेकिन मोए के स्वर्ण पदक मैच में पहुंचने की वजह से तमन्ना को एक और मौका मिला। वह रेपेचेज राउंड में मिन झांग से 4-0 से हार गई।
महिलाओं की फ्रीस्टाइल में 53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा, 72 किग्रा भार वर्ग में रविवार को महिला पहलवान प्रतिस्पर्धा करेंगी।