एशियन गेम्स 2023 में भारत बनाम म्यांमार मुकाबला 1-1 से रहा ड्रॉ, जानें पूरा रिजल्ट

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने इस ड्रॉ के बाद राउंड 16 में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत गुरुवार को सऊदी अरब से भिड़ेगा।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Indian football players celebrate a goal 
(Hangzhou2022.cn)

एशियन गेम्स 2023 में रविवार को भारत बनाम म्यांमार मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। इस तरह भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम पूल ए में अपने खाते में एक और अंक जोड़ते हुए कुल चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। एशियाई खेल पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में आयोजित किया जा रहा है। 

भारतीय टीम ने इस ड्रॉ के बाद राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को 1-0 से हराया था। हालांकि उससे पहले सुनील छेत्री एंड कंपनी को शुरुआती मुकाबले में चीन के खिलाफ 1-5 से हार मिली थी। 

भारत की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान सुनील छेत्री ने 23वें मिनट में किया। जबकि म्यांमार की तरफ से यान क्याव ने 74वें मिनट में एकमात्र गोल दागा।

भारतीय पुरुष टीम ने शुरुआत से ही म्यांमार के खिलाफ अपने अटैक और डिफेंस से दबाव बनाए रखा। सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम ने मैच में शुरुआत से ही गेंद को अपने कब्जे में रखा और विपक्षी खेमें में दबदबा बरकरार रखा। 

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मुकाबले के 23वें मिनट में एक पेनल्टी को गोल में तब्दील कर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। वहीं, म्यांमार की टीम पहले हाफ तक कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकी।  

इस तरह ब्लू टाइगर्स ने हाफ टाइम तक 1-0 से बढ़त बरकरार रखी। 

हाफ टाइम के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अटैक को और आक्रामक करते हुए गेंद को अधिक समय तक अपने पास रखा। भारत को 51वें और 52वें मिनट में गोल करने को दो मौके मिले, लेकिन विपक्षी गोलकीपर ने बड़ी चतुराई से इसे विफल कर दिया। 

वहीं, 58वें मिनट में म्यांमार ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर ने बड़ी आसानी से उनके प्रयासों को असफल कर दिया। 

भारत बनाम म्यांमार मुकाबले के 74वें मिनट में म्यांमार के यान क्याव ने एक बेहतरीन पास को अपने हेडर के जरिए गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर पर पहुंचा दिया।  

इस तरह भारत बनाम म्यांमार मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। भारत अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को सऊदी अरब से भिड़ेगा।

से अधिक