एशियन गेम्स 2023, पुरुष कबड्डी: जानें भारत बनाम ईरान फाइनल मुकाबले का शेड्यूल और देखें लाइव

भारत सात बार का चैंपियन है, लेकिन पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में उन्हें ईरान से हार का सामना करना पड़ा था। IND vs IRI कबड्डी लाइव देखें!

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Indian kabaddi team at Asian Games
(Hangzhou2022.cn)

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम एशियन गेम्स 2023 में शनिवार को ईरान के खिलाफ अपना फाइनल मैच खेलेगी।

भारत बनाम ईरान कबड्डी फाइनल शनिवार को दोपहर 12:30 बजे ज़ियाओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेला जाएगा। IND vs IRI मैच भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट पर उपलब्ध होगा।

एशियन गेम्स के इतिहास में भारत सबसे प्रभावशाली कबड्डी टीम रही है। बीजिंग 1990 में एशियन गेम्स में कबड्डी की शुरुआत के बाद से भारतीय पुरुषों ने लगातार सात स्वर्ण पदक जीते हैं, लेकिन जकार्ता 2018 सेमीफाइनल में ईरान से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कांस्य पदक के लिए 2018 एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ईरान से 27-18 से हार गई थी। एशियन गेम्स 2023 कबड्डी में भारतीय टीम एक अलग लय में नज़र आ रही है।

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत 12 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें प्रो कबड्डी लीग (PKL) के अनुभवी रेडर नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल और असलम इनामदार शामिल हैं। डिफेंडर की कमान उप-कप्तान सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल के हाथों में है।

हांगझोऊ 2023 के फाइनल तक पहुंचने के लिए भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके अलावा थाईलैंड, बांग्लादेश, चीनी ताइपे और जापान के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही।

इस बीच, ईरान ने अपने स्टार डिफेंडर फज़ल अत्राचली और ऑलराउंडर मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श और मोहम्मद रेजा शादलू के नेतृत्व में सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान, मलेशिया और दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

आपको बता दें कि कप्तान के रूप में फ़ज़ल अत्राचली और मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श 2018 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली ईरान कबड्डी टीम का हिस्सा थे।

महिला कबड्डी स्पर्धा में भी भारत फाइनल में हिस्सा लेगा। रितु नेगी की अगुवाई में भारतीय महिला कबड्डी टीम फाइनल में चीनी ताइपे से खेलेगी। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी पर रहा था।

चीनी ताइपे ने सेमीफाइनल में 2018 की चैंपियन ईरान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जहां उनका सामना दो बार की चैंपियन भारत के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच के लिए होगा।

महिला एशियन गेम्स 2023 कबड्डी का फाइनल भी शनिवार को होगा।

भारत बनाम ईरान एशियन गेम्स 2023 कबड्डी फाइनल को लाइव कहां देखें

एशियन गेम्स 2023 में भारत बनाम ईरान कबड्डी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी। कबड्डी फाइनल का भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 या सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 कबड्डी फाइनल शेड्यूल 

मुकाबले के सभी समय भारतीय समयानुसार (IST) दिए गए हैं।

से अधिक