एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने जीता कांस्य पदक
महिला कंपाउंड टीम कांस्य पदक प्रतियोगिता हार गई।
कंपाउंड तीरंदाजों की भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को बांग्लादेश को हराकर एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता।
पूर्व एशियन चैंपियन अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव और अमन सैनी की तिकड़ी ने मेजबान देश के मोहम्मद आशिकुज्जमां, नवाज रकीब और सोहेल राणा की टीम को 235-223 से मात दी।
बांग्लादेश आर्मी स्टेडियम में हो रहे कॉन्टिनेंटल इवेंट में यह भारत का पहला पोडियम फिनिश था।
हालांकि, महिला कंपाउंड टीम तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में कजाकिस्तान से हारकर दूसरा पदक जीतने का मौका गंवा दिया।
विश्व रजत पदक विजेता ज्योति वेन्नम, प्रिया गुर्जर और परनीत कौर की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम कजाकिस्तान की विक्टोरिया लियन, डायना मकारचुक और रोक्साना यूनुसोवा से 208-220 से हार गई।
बता दें कि इससे पहले ज्योति वर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में ईरान से हार गई थी, जबकि पुरुषों को मंगलवार को अंतिम चार में कजाकिस्तान ने हराया था।
कंपाउंड मिक्स्ड टीम के फाइनल में साथी ऋषभ यादव के साथ ज्योति वेन्नम प्रतिस्पर्धा करेंगी, जहां उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरिया से होगा।
इसके अलावा ज्योति वेन्नम, अभिषेक वर्मा और मोहित सैनी भी गुरुवार को होने वाले व्यक्तिगत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
भारत की रिकर्व टीमें भी मैदान में हैं, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने-अपने फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं मिक्स्ड रिकर्व टीम कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेगी।
सभी रिकर्व मैच शुक्रवार को होंगे।