पेरिस तीरंदाजी विश्व कप के मिक्स्ड टीम फाइनल में पहुंचे दीपिका कुमारी और अतानु दास
भारतीय तीरंदाज रविवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम का सामना करेंगे।
अतानु दास (Atanu Das) और दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) की भारतीय रिकर्व मिक्स्ड टीम ने पेरिस में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 3 (Archery World Cup Stage 3) के फाइनल में जगह बना ली है।
गुरुवार को पति-पत्नी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में डेनियल कास्त्रो (Daniel Castro) और इनेस डी वेलास्को (Ines de Velasco) की स्पेनिश जोड़ी को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अतानु दास और दीपिका कुमारी ने अपने दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की, और प्री-क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन को 6-0 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी और अतानु दास ने ब्रैडी एलिसन (Brady Ellison) और केसी कॉफहोल्ड (Casey Kaufhold) की अमेरिकी जोड़ी को भी 6-0 से हराया था।
दोनों अब रविवार को स्वर्ण पदक के लिए गैब्रिएला स्कोलोएसर (Gabriela Schloesser)और सजेफ वैन डेन बर्ग (Sjef Van Den Berg) की डच टीम से भिड़ेंगे।
अप्रैल में ग्वाटेमाला सिटी में आयोजित हुए विश्व कप स्टेज 1 में अतानु दास ने रिकर्व मिक्स्ड टीम स्पर्धा में अंकिता भगत के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था।
टोक्यो-बाउंड दीपिका कुमारी अकेली भारतीय तीरंदाज हैं जो अभी भी व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में भाग ले रही हैं। वो बुधवार को महिला व्यक्तिगत वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
मिक्स्ड कंपाउंड टीम प्रतियोगिता से बाहर
ज्योति वेन्नम (Jyothi Vennam) और अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) वाली भारतीय मिक्स्ड कंपाउंड टीम प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी।
नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी एक करीबी मुकाबले में रूस के एंटोन बुलेव और एलिसैवेटा कनीजेवा से 155-154 के स्कोरलाइन से हार गई।