23 मार्च से शुरू हो रही सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी 2023 चैंपियनशिप

कबड्डी नेशनल्स का 69वां संस्करण हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मौजूदा चैंपियन हिमाचल प्रदेश है।

1 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Kabaddi at Asian Games.
(Getty Images)

अमेच्योर कबड्डी फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AKFI) ने मंगलवार को ऐलान किया है कि राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2023 हरियाणा के महेंद्रगढ़ में श्रीकृष्ण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 23 से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

महेंद्रगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता का 69वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन एकेएफआई द्वारा अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के सहयोग से किया जाएगा।

इससे भी ज़रूरी बात यह है कि राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2023 खिलाड़ियों के लिए ख़ास मौक़ा है, जिससे खिलाड़ी इस साल के आख़िर में होने वाले एशियाई खेल से पहले चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं। ।

साल 2022 में आयोजित अंतिम संस्करण में 29 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें 8 ग्रुप में रखा गया। हरियाणा के चरखी दादरी में हुए फ़ाइनल में हिमाचल प्रदेश ने भारतीय रेलवे को 33-31 से हराकर ट्रॉफ़ी अपन नाम की।

हिमाचल प्रदेश से 35-32 के अंतर से हारने के बाद हरियाणा सेमी-फ़ाइनल में बाहर हो गया। वहीं, भारतीय रेलवे ने राजस्थान को मात देकर सेमी-फ़ाइनल में 41-17 से जीत हासिल की।