चीन के Xiaojun Lyu ने जीता पुरुषों का 81 किग्रा वेटलिफ्टिंग स्वर्ण 

कुल 374 किग्रा उठाकर Lyu एक नया ओलंपिक रिकार्ड कायम किया। रजत के रूप में Zacarias Michel Bonnat ने डोमिनिकन रीपब्लिक को दिलाया टोक्यो 2020 का पहला पदक, इटली के Antonino Pizzolato को मिला कांस्य।  

Xiaojun Lyu
(2021 Getty Images)

पुरुषों के 81 किग्रा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चीन के Xiaojun Lyu ने ओलंपिक रिकार्ड का भार उठाते हुए स्वर्ण पदक भी उठा लिया. कुल 374 किग्रा उठाने वाले Lyu ने स्नैच में 170 (ओलंपिक रिकार्ड) और फिर क्लीन एण्ड जर्क में 204 किग्रा आसानी से उठाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया।

डोमिनिकन रीपब्लिक के Zacarias Michel Bonnat ने रजत पदक के लिया कुल 367 किग्रा (स्नैच 163 किग्रा, क्लीन एण्ड जर्क 204 किग्रा) का भार उठाया। वहीं 365 किग्रा (स्नैच 165 किग्रा, क्लीन एण्ड जर्क 200 किग्रा) उठाते हुए इटली के Antonino Pizzolato ने कांस्य से संतुष्टि की।

लेकिन आज Lyu का दिन था। उन्हे मात देना सारे वेटलिफटर्स के लिए चुनौतिपूर्वक था। हालांकि वे स्वर्ण जीत चुके थे लेकिन उन्होंने क्लीन एण्ड जर्क में 210 किग्रा उठाने की कोशिश जरूर की, लेकिन असफल होने के बावजूद उनके चेहरे पर ए लंबी मुस्कुराहट थी, क्योंकि उन्हे पता था की उनके बाद किसी लिफ्टर के पास मौका नहीं नहीं बचा है।

से अधिक