मनिका बत्रा विश्व ओलंपिक टीटी क्वालिफ़ायर्स में हारकर हुईं बाहर

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी को दोहा में खेले जा रहे विश्व सिंगल्स क्वालिफ़ायर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा।

2 मिनटद्वारा विवेक कुमार सिंह
मनिका बत्रा ट्रेनिंग शुरू करने से पहले इंतजार करना और सावधानी बरतना चाहती हैं

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) को सोमवार को कतर के दोहा में खेले गए वर्ल्ड सिंगल्स क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टोक्यो ओलंपिक की संभावना को झटका लगा है।

मोनाको की यांग जियाओक्सिन (Yang Xiaoxin) के खिलाफ 25 वर्षीय भारतीय लय हासिल करने के लिए संघर्ष करती नजर आईं और वो विश्व ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में 4-1 से हार गईं।

अब मनिका बत्रा अन्य भारतीयों के साथ एशियन क्वालिफाइंग इवेंट में टोक्यो 2020 का टिकट हासिल करने की कोशिश करेंगी। एशियन क्वालिफाइंग इवेंट 18 अप्रैल से शुरू होगा।

अली बिन हमद अल अतिया एरीना में मनिका बत्रा शुरुआती गेम में अच्छा टीटी खेल रही थीं। अपने से ऊंची रैंक वाली जियाओक्सिन के खिलाफ उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और कई बेहतरीन शॉट्स के जरिए अंक जीते।

जहां यांग जियाओक्सिन लगातार बेहतरीन सर्व कर रही थीं, उनके स्पिन और तेज गति वाले सर्व से मनिका बत्रा सतर्क थीं और अपने बैकहैंड के साथ वो शानदार मुक़ाबला कर रही थीं।

दुनिया के 44 वें नंबर की खिलाड़ी यांग जियाओक्सिन ने शुरुआती गेम 11-9 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में वो पहले से ज्यादा प्रभावशाली दिखीं। 33 वर्षीय दूसरे गेम में अच्छी लय में थीं और कुछ बेहतरीन शॉट के साथ मनिका बत्रा को काफी परेशान किया।

इसके बाद मनिका बत्रा ने मुक़ाबले में वापसी की कोशिश की और अपने प्रतिद्वंदी के बैकहैंड का अच्छे से जवाब दिया। उन्होंने तीसरा गेम जीतकर अपनी उम्मीदों को क्वालिफायर में बनाए रखा।

लेकिन यांग जियाओक्सिन जल्द ही अपने लय में लौटीं और उन्होंने चौथे गेम में 11-4 से जीत हासिल की। पांचवें गेम में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीटी खेली मनिका ने कोशिश जरूर की लेकिन वो गेम बचा नहीं सकीं। इस तरह गेम के साथ जियाओक्सिन ने 11-9, 11-4, 8-11, 11-4, 11-9 से मैच भी अपने नाम कर लिया।

इससे पहले अन्य भारतीय खिलाड़ी विश्व क्वालिफायर से हारकर बाहर हो गएं। शरत कमल, साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) और सुतिर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) को रविवार को अपने-अपने मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ओलंपिक क्वालिफायर्स से भारतीय उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

शरत कमल (Sharath Kamal) और जी साथियान पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। वहीं सुतिर्था मुखर्जी रविवार को क्वार्टर फाइनल में हार गईं

से अधिक