रविवार को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच ICC वूमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा।
SA-W vs NZ-W महिला T20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा और भारत में इस रोमांचक फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट होगा।
दोनों टीमें अपने पहले महिला T20 विश्व कप खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से किसी टीम ने अभी तक महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी नहीं जीता है।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम वूमेंस T20 विश्व कप का लगातार दूसरा फाइनल खेल रही है। इससे पहले 2023 के संस्करण में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
अफ्रीका की महिला टीम ने तीन बार की डिफेंडिंग चैंपियन और छह बार की वूमेंस T20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
वेस्टइंडीज को ग्रुप B के अपने पहले मैच में 10 विकेट से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, इलके बाद लॉरा वोलवार्ड की टीम ने स्कॉटलैंड को 80 रनों से और बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।
न्यूजीलैंड की टीम लगातार 10 T20 मैच हार कर इस टूर्नामेंट में आ रही थी, लेकिन टीम ने ग्रुप A के अपने पहले मैच में ही भारत को 58 रनों से हराया और इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से 60 रनों से हार मिली।
इसके बाद श्रीलंका पर 8 विकेट की जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 54 रनों की आसान जीत ने सोफी डिवाइन की टीम को शीर्ष चार में पहुंचा दिया, जहां उनका सामना 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज से हुआ।
न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 रन से करीबी जीत हासिल करते हुए साल 2010 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले दो बार T20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना चुकी है। साल 2009 में उन्हें इंग्लैंड से हार मिली तो वहीं इसके अगले संस्करण में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों निराशा हाथ लगी।
2024 वूमेंस T20 वर्ल्ड के फाइनल में हमें बल्ले और गेंद के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। एक तरफ दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ड होंगी जो इस प्रतियोगिता की शीर्ष रन स्कोरर हैं, तो वही दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की अमेलिया केर होंगी जिनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट दर्ज है।
दोनों टीमों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा दमदार दिखाई पड़ती है। क्योंकि अफ्रीका की तंजीम ब्रिट्स इस टूर्नामेंट की दूसरी शीर्ष स्कोरर हैं तो वहीं नोनकुलुलेको म्लाबा इस प्रतियोगिता में सफल गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
SA-W vs NZ-W T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी मालूम पड़ता है। न्यूजीलैंड की टीम ने 16 मैचों में 11 जीत अपने नाम की है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के नाम चार जीत दर्ज है। जबकि एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला है।
महिला T20 विश्व कप 2024 का फाइनल: लाइव कैसे देखें
महिला T20 विश्व कप 2024 का फाइनल चुनिंदा क्षेत्रों में ICC की वेबसाइट पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है, हालांकि क्षेत्रीय प्रतिबंध लागू होंगे।
दक्षिण अफ्रीका में, सुपरस्पोर्ट चैनल पर फाइनल का प्रसारण होगा, जबकि स्काई टीवी एनजेड न्यूजीलैंड के प्रशंसकों के लिए मैच का प्रसारण करेगा।
प्रसारकों की पूरी सूची यहां उपलब्ध है।
भारत में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड महिला T20 विश्व कप 2024 का फाइनल लाइव कहां देखें
SA-W बनाम NZ-W महिला T20 विश्व कप 2024 क्रिकेट फाइनल का भारत में Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।